पीपरा : 15 क्विंटल जावा महुआ 50 लीटर अवैध शराब पकड़ाया, फिर पुलिस के हाथ नहीं आये आरोपी

Pipra: 15 quintal Java Mahua caught 50 liters of illegal liquor, then the accused did not come to the hands of the polic

पीपरा : 15 क्विंटल जावा महुआ 50 लीटर अवैध शराब पकड़ाया, फिर पुलिस के हाथ नहीं आये आरोपी

-- कविलास मंडल
-- 24 जून 2021

हरिहरगंज (पलामू)  । उत्पाद अधीक्षक पलामू के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम और पीपरा थाना पुलिस ने मिलकर गुरूवार को अवैध रूप से संचालित तेंदुई ग्राम के समीप जमुंदाहा और होलेया नदी किनारे झाड़ियों की आड़ में चल रहे अवैध महुआ शराब चुलाई की भट्टी को ध्वस्त किया गया। हालांकि अवैध महुआ शराब चुलाई के अड्डों पर छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से पहले ही फरार हो गए थे। अमूमन ऐसा ही होता है कि ऐसी बड़ी कार्रवाई में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाती ।

छापेमारी के दौरान उक्त अड्डों से 15 क्विंटल जावा महुआ, 50 लीटर निर्मित शराब सहित स्थल से शराब बनाने के कई उपकरण को जप्त कर नष्ट कर दिया गया।जबकि उत्पाद अधिनियम के तहत धंधेबाजों और बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। इस अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार और पीपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम पुलिस बल के साथ शामिल थे।

इसके पहले बीते बुधवार को भी उत्पाद विभाग और हरिहरगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहरी क्षेत्र के पीपरघाट में अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया था। जहां से 20 क्विंटल जावा महुआ, 90 लीटर अवैध शराब,10 बड़ा ड्राम को नष्ट किया गया था। इसके अवैध कारोबार में संलिप्त चंदन साव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।इस बाबत अधिकारियों ने अवैघ कारोबारी और अड्डों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की बात कही।