पलामू फाइल : छतरपुर पुलिस ने लूटे हुए पिकअप के साथ दो लुटेरों को पकड़ा : बीमा एजेंट के घर लगी आग में लाखों का नुकसान : युवक ने की आत्महत्या : ट्रेन से गिरकर मौत

पलामू फाइल : छतरपुर पुलिस ने लूटे हुए पिकअप के साथ दो लुटेरों को पकड़ा : बीमा एजेंट के घर लगी आग में लाखों का नुकसान : युवक ने की आत्महत्या : ट्रेन से गिरकर मौत


-- अपना हिन्दुस्तान टीम
-- 26 मार्च 2022

पलामू जिले की छतरपुर पुलिस ने छतरपुर से जपला की ओर लूट की पिकअप गाड़ी ले कर जा रहे दो लूटेरों को मदनपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है । इस बावत छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर लूट का पिकअप वाहन और उस वाहन को एस्कॉर्ट कर रही एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चला रहे एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया है । जंगल का फायदा उठाकर एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। 

गिरफ्तार अपराधियों में बीस वर्षीय कलेंद्र कुमार पिता बच्चन सिंह परपुरा थाना, इक्कीस वर्षीय दीपक कुमार पिता सरोज सिंह नरवर थाना एवं छबीस वर्षीय पंकज कुमार पिता कुंवर सिंह थाना करहगर, सभी जिला रोहतास शामिल हैं। इस संबंध में छतरपुर थाना में कांड दर्ज कर फरार अभियुक्त कृष्णा सिंह की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी शेखर कुमार के अलावा पुअनि प्रियरंजन कुमार, आरक्षी राकेश कुमार, सुभाष कुमार एवम महेंद्र भारती शामिल थे। 

शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों के सामान जले

मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित ज्ञान निकेतन बालिका विद्यालय के समीप शनिवार को ओम प्रकाश गुप्ता के मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी । इस घटना में करीब 5 लाख की संपत्ति जल जाने की जानकारी गृहस्वामी द्वारा शहर थाना में दी गयी है । स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया । ओमप्रकाश एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एजेंट हैं ।

पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी में युवक ने की आत्महत्या

पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव में जहरीला पदार्थ खाकर 35 वर्षीय बालमुकुंद माली ने आत्महत्या कर ली । घटना का कारण पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी बताया जा रहा है ।

शुक्रवार की शाम में बालमुकुंद माली ने जहरीला पदार्थ खा लिया । उसके बाद गंभीर स्थिति में परिजनों ने उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज‌ के दौरान शनिवार सुबह लगभग 8 बजे बालमुकुंद ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का कहना था कि बालमुकुंद का उसकी पत्नी के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और उसने जहर खा लिया । बालमुकुंद आर्थिक तंगी से बेहद परेशान था । मृतक के दो बच्चे और दो बच्चियां हैं। चारों नाबालिग हैं।

ट्रेन से गिरकर हुई युवक की मौत

डीडीयू रेल डिवीजन के ऊंटारी रोड और करकटा रेलवे स्टेशन के बीच करकटा रेलवे फाटक (पोल संख्या 330/1) के समीप ट्रेन से युवक का शव बरामद किया गया है । ट्रेन से गिरकर ही युवक की मौत हुई बतायी जाती है । युवक की जेब से मिले आधार कार्ड और रेल टिकट के आधार पर उसकी पहचान गढवा जिले के रमना निवासी स्व. राजदेव बियार का 20 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार के रूप में हुई है । वह सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस से पटना जा रहा था । शनिवार की सुबह आसपास के लोगों को रेलवे लाइन किनारे एक शव देखा । मृतक की जेब में बज रहे मोबाइल से लोगों ने इसकी सूचना उसके घरवालों की दी। घटना की सूचना पर सुबह पहुंचे मृतक के परिजनों शव ले गये ।