NHAI के पलामू शाखा की ओर से अन्य संस्थानों और प्रमुख व्यक्तियों के साथ मनाया गया योग दिवस

NHAI के पलामू शाखा की ओर से अन्य संस्थानों और प्रमुख व्यक्तियों के साथ मनाया गया योग दिवस


-- प्रमुख संवाददाता
-- 21 जून 2022

रांची-बिंढमगंज उच्च पथ किनारे और मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित बीर-कुंवर बाबा-स्थल से सटे आई.टी.आई. छात्रावास के मैदान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रातः 5.30 बजे से 7.00 बजे के बीच अत्यंत उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया । इस योग शिविर का सफल आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण डाल्टेनगंज तथा सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मेदिनीनगर शाखा, पलामू के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ ।

योग शिविर में आयोजक संस्थानों के पदाधिकारियों /कर्मियों सहित स्थानीय गणमान्य महिला-पुरुषों तथा छात्रावास के निवासी छात्रों के साथ लगभग 200 लोगों ने योगाभ्यास किया । भारत-माता की तस्वीर के समक्ष दीप-प्रज्वलन के बाद योग-गीत/मंत्रोच्चार और ओंकार ध्वनि के बीच योग-प्रशिक्षकों सहदेव कुमार, योगाचार्य और राहुल कुमार के द्वारा आसन-प्राणायाम का कार्यक्रम  प्रारम्भ होकर 7.00 बजे तक चला । प्रत्येक  आसन की विधियों के साथ उसके स्वास्थ्य संबंधी लाभ और अपेक्षित सावधानियों पर भी  विस्तार से प्रकाश डाला गया ।

इस अवसर पर  प्रतिभागियों के लिये अंतराष्ट्रीय योग दिवस का Logo मुद्रित टी-शर्ट और जलपान की व्यवस्था भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से की गई थी । कार्यक्रम में शहर के वरिष्ट एवं गणमान्य चिकित्सक डॉ. एन. सी. अग्रवाल, श्री मनोज कुमार पांडेय, परियोजना-निदेशक एनएचएआई मेदिनीनगर ,  सत्येन्द्र तिवारी- अध्यक्ष- भारत विकास परिषद, मेदनीराय शाखा, शंकर दयाल सिंह- सचिव, भारत विकास परिषद, राजमुनि सिंह- वरिष्ठ संघ-चालक, सत्येन्द्र कुमार- जिला कार्य-वाह, आरएसएस, सीताराम जी संघचालक , धनंजय कुमार-अधिवक्ता, किशोर शुक्ला, सुनील तिवारी, अखिलेश तिवारी, विनोद दूबे तथा कई अन्य स्थानीय गणमान्य भाईयों-बहनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम को  सफल बनाने में एन.एच. ए. आई. के पदाधिकारियों/कर्मियों और स्थनीय छात्रावास के निवासी छात्रों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा ।  इस वीर-कुंवर बाबा मैदान के सुदृढ़ीकरण /सौंदर्यीकरण के साथ इसे स्थाई रूप से विकसित किये जाने और अनुकूल बनाने के बिंदु पर भी उपस्थित नागरिकों के द्वारा चर्चा की गई और इस संबंध में नगर-निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया गया । कार्यक्रम के अंत में एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनोज कुमार पांडेय के संबोधन और गणमान्य प्रतिभागियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।