पलामू : छतरपुर के एक कोचिंग संस्थान ने 350 फीट उंची तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की

पलामू : छतरपुर के एक कोचिंग संस्थान ने 350 फीट उंची तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू जिले के छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अवस्थित एम एकेडमी नामक एक कोचिंग संस्थान के संचालक मुबारक हुसैन ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर एक अनोखी घोषणा की है । कोचिंग के संचालक मुबारक हुसैन और लव कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 13 अगस्त को 10:30 बजे 350 फीट लंबी और 9 फीट चौड़ी तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं ।

इन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त निकलने वालीे तिरंगा यात्रा छतरपुर के जपला रोड स्थित एम एकेडमी कोचिंग संस्थान से प्रारंभ होकर सोनार मुहल्ला, गोलक्ष्मी, नाग बाबा होते हुए प्रखंड कार्यालय से लक्ष्मीनगर होते हुए पुनः जपला रोड कोचिंग संस्थान तक संपन्न हो जाएगी । इस तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए छतरपुर शहर के अलावा अन्य जगहों के कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है ।