पलामू : हरिहरगंज में फर्जी चलान से पत्थर चिप्स ले जाते दो ट्रक पकड़ाये : डीएमओ ने किये आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर

पलामू : हरिहरगंज में फर्जी चलान से पत्थर चिप्स ले जाते दो ट्रक पकड़ाये : डीएमओ ने किये आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर


-- समाचार डेस्क

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने हरिहरगंज थाने में  फर्जी चलान एवं  बिना ई-परिवहन चलान के अवैध तरीके से चिप्स ले जा रहे दो ट्रकों के मालिक चालक एवं फर्जी चलान बनाने में संलिप्त दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 10 अगस्त की रात में हरिहरगंज पुलिस के द्वारा थाना गेट के समीप चेकिंग की जा रही थी । इस दौरान लगभग 60 वाहनों की जांच की गई इसी क्रम में ट्रक संख्या  बीआर26जीए-6310 बिना ई परिवहन चलान एवं ट्रक संख्या बीआर26जीए-2203 की जांच की गई । वाहन में चिप्स पत्थर लोड पाया गया एवं कागजात की मांग की गई, जिस पर ट्रक संख्या  बीआर26जीए-6310 द्वारा ई-परिवहन चलान नहीं दिखाया गया जबकि ट्रक संख्या बीआर26जीए-2203 निर्गत चलान दिखाया गया जिसकी जेम्स पोर्टल पर जांच की गई तो चलान फर्जी पाया गया । जिसके बाद ट्रक मालिक, चालक एवं फर्जी चलान में संलिप्त दोषियों के खिलाफ हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि दो वाहनों के द्वारा उड़ीसा का कागजात दिखाया गया जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है । जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण नहीं होने दिया जाएगा । ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी एवं उन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा ।