हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए पूर्व सांसद और छतरपुर विधायक का लगातार कार्यक्रम : जिला प्रशासन ने सवा दो लाख तिरंगा वितरण करने का लक्ष्य रखा

हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए पूर्व सांसद और छतरपुर विधायक का लगातार कार्यक्रम : जिला प्रशासन ने सवा दो लाख तिरंगा वितरण करने का लक्ष्य रखा


-- अरूण कुमार सिंह

पूर्व सांसद मनोज कुमार और उनकी धर्मपत्नी सह छतरपुर विधायक पुष्पा देवी हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर पिछले तीन दिनों से इलाके में लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं और जागरूकता अभियान चला रहे हैं । छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के नौडीहा बाजार से छतरपुर, छतरपुर से पाटन, पाटन से पंडवा तक रैली, पोस्टर और जनसंपर्क के माध्यम से हर घर तिरंगा की राष्ट्रवादी सोच की अलख जला रहे हैं । आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के माध्यम से हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए यह दंपत्ति कार्यकर्ताओं के साथ लगातार कर रहे हैं ।

पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। बीते 22 जुलाई को खुद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की थी ‌। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी। उन्होंने जिक्र किया कि 22 जुलाई, 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था। उन्होंने लिखा, ‘इस साल, जब हम ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहे हैं, तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं या प्रदर्शित करें। यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी।’

हर घर तिरंगा अभियान में सभी की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने एक आधिकारिक वेबसाइट harghartiranga.com भी शुरू की है। यहां आप तिरंगे की फोटो शेयर कर सकते हैं। अभियान में भागीदारी का सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर PIN A Flag के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन को सबमिट कर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस वेबसाइट से अभियान की थीम फोटो भी डाउनलोड कर सकते हैं।

पलामू जिला प्रशासन भी हर-घर तिरंगा अभियान को लेकर लगातार चला रहा जागरूकता कार्यक्रम

जिला प्रशासन की ओर से जारी संबद्ध बयान के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव के लेकर चलाये जा रहे हर-घर तिरंगा अभियान में पलामू जिले में 2.25 लाख तिरंगा वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत सभी प्रखंडों में झंडे की आपूर्ति भी की जा रही है साथ ही इसके पूर्व सभी प्रखंडों में जेएसएलपीएस की दीदियों व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से आम जनों को हर-घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता निभाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिले के अति सुदूरवर्ती मनातू प्रखंड में जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने विशिष्ट जनजाति बहुल गांव में पद यात्रा निकालकर लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। इसके अलावे मनातू के अलग-अलग गांवों में भी साईकल यात्रा के माध्यम से आम लोगों को हर-घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की जा रही है। हर-घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान बच्चे भी ड्रॉइंग के माध्यम से तो कहीं रंगोली के माध्यम से सभी से अपने-अपने घरों में झंडा फहराने हेतु लोगों को जागरूक कर रहें हैं।जागरूकता कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं।इसी कड़ी में दिनांक 12 अगस्त की शाम 5 बजे टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

हर-घर तिरंगा में सभी सहभागिता आवश्यक: उपायुक्त

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी लोगों की सहभागिता होनी है।उन्होंने तमाम पलामू जिलेवासियों से आह्वान किया है कि हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सक्रिय रुप से सहभागिता बने।हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है।इस दौरान सभी सरकारी भवनों/शैक्षणिक संस्थानों पर भी तिरंगा प्रदर्शित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतें एवं ग्राम सभाएं अपने-अपने स्तर पर इसका सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित कराएंगी।उन्होंने सभी छात्रों, बुद्धिजीवियों,माताओं व बहनों से हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में भागीदारी निभाने की अपील की है।शहरी क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन के जनप्रतिनिधि अपने स्तर से लोगों को प्रोत्साहित करें।उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के संबंध में फ्लैग कोड निर्धारित है अतः हम सबों का दायित्व बनता है कि सरकार द्वारा निर्धारित संबंधित प्रावधानों का अनिवार्य रुप से अनुपान करें।उन्होंने कहा की हर-घर तिरंगा के वेब पोर्टल पर राष्ट्रीय ध्वज का निर्धारित स्वरूप, डिजाइन एवं तत्तसंबंधी अनुदेश उपलब्ध है जिनका संदर्भ लिया जा सकता है।