छतरपुर एसडीओ ने डीलरों के साथ की बैठक, महीने के 25 तारीख तक संपूर्ण अनाज का वितरण करने को कहा

Chhatarpur SDO held a meeting with the dealers, asked to distribute the whole grain by the 25th of the mont

छतरपुर एसडीओ ने डीलरों के साथ की बैठक, महीने के 25 तारीख तक संपूर्ण अनाज का वितरण करने को कहा

-- समाचार डेस्क
-- 24 जून 2021

छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता ने आज जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की। उन्होंने जनवितरण प्रणाली की राशन का समय पर उठाव करने एवं लाभुकों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया।

एसडीओ ने कहा कि नियमित रूप से हर महीने के 25 तारीख तक सभी डीलर, हर हाल में अनाज का संपूर्ण वितरण कर दें । वहीं प्रधानमंत्री अन्न योजना में प्राप्त गेंहू-चावल प्रति सदस्य 5 kg का वितरण करने, कोरोना का टीका लगवाने के लिए हर सम्भव प्रयास के तहत "कोरोना का टीका लगाएं और मुफ्त राशन पाएं" का संदेश के साथ राशन वितरण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कोरोना रजिस्टर मेन्टेन करने तथा जिन कार्डधारियों ने टीका लिया है, उसका रिकॉर्ड तैयार करने, अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण हर हाल में 30 जून तक कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण नहीं कराने या इसमें शिथिलता बरतने पर आवंटन रोकने की कार्रवाई होगी ।

अंत्योदय कार्डधारियों के लिए प्राप्त चीनी के लिए ड्राफ्ट लगाकर 25 जून तक ले जाने का निर्देश दिया। चीनी का उठाव नहीं करने की स्थिति में संबद्ध डीलर के दुकान को निलंबित करने का प्रस्ताव आपूर्ति पदाधिकारी को भेज दिये जाने की चेतावनी दी। सभी डीलरों को निर्देश दिया कि लाभुकों की सूची अवलोकन हेतू दुकान में रखी जाए । 25 जून के बाद सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया जायेगा। एसडीओ ने लाभुकों से भी पूरा राशन लेने की अपील की है ।