मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत : पति की पहले ही हो चुकी थी असामयिक मौत : चार बच्चे हुए अनाथ

मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत : पति की पहले ही हो चुकी थी असामयिक मौत : चार बच्चे हुए अनाथ

मेराल (गढ़वा) । थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव के समीप से गुजरने वाली गढ़वा-चोपन रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह में एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत मालगाड़ी की चपेट में आ जाने आने से हो गई। जानकारी के अनुसार सोहबरिया गांव की पानपति कुवंर 40 वर्ष रोज की तरह वह आज भी अपने घर से रेलवे गेट नंबर 26 को पार कर अपने भंडार पर गाय बैल को चारा खिलाने जा रही थी । इसी दौरान वह एक मालगाड़ी के चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार जिस वक्त महिला रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी उस समय अप और डाउन दोनों रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी तेज गति से जा रही थी। महिला के सामने से जैसे ही पहले रेल ट्रैक पर गुजरने वाली मालगाड़ी निकली वह पहला रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरा ट्रैक पर चली गई और डाउन मालगाड़ी की चपेट में आ गई।

पति की पहले ही हो चुकी थी मौत, चार बच्चे हुए अनाथ

बता दें कि 4 माह पूर्व पानपति कुंवर का पति शंभू चौधरी की मौत बिजली पोल पर काम करने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई थी। मृतक महिला के तीन पुत्र तथा एक पुत्री है। माता-पिता का साया उठ जाने से बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो चुके हैं। पिता के बाद मां की मृत्यु से बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते-देखते वहां सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई। मुखिया मनदीप सिंह सहित गांव के अन्य गणमान्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया तथा शव को उठाने में सहयोग किया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ एवं जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पंचनामा के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।
-- बलराम शर्मा की रिपोर्ट