हरिहरगंज : नगर प्रशासन की निष्क्रियता से शहर के कई वार्डों सहित धोबी मुहल्ले का हाल बदहाल

हरिहरगंज : नगर प्रशासन की निष्क्रियता से शहर के कई वार्डों सहित धोबी मुहल्ले का हाल बदहाल


-- कविलास मंडल
-- 07 जुलाई 2022

हरिहरगंज (पलामू) । 2019 में नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हरिहरगंज नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों की सभी नाले और नालियां जाम है। वहीं समस्याओं की ढेर लगी है।  ऐसे में नालियों और बारिश का पानी गली व रास्तों पर भरने से हालात बद से बदतर हो गए हैं। धोबी मुहल्ला में सबसे ज्यादा जल जमाव के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।यह समस्या नालियों के जाम होने से उत्पन्न हुई है।

जल निकासी की स्थाई प्रबन्ध कराने में नगर प्रशासन फेल

अलावे इसके कॉलेज मोड़ रोड में अंबा गांव के समीप सड़क पर दर्जनों घरों के नालियों के दूषित पानी का जमाव के कारण लोग महीनों से परेशान हैं। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर नगर प्रशासन के आधिकारियों ने दो बार जल जमाव का जायजा लिया। किंतु जलनिकासी की स्थाई प्रबन्ध कराने में वे नाकाम रहे। कमोवेश यही हाल अररूआ खुर्द मिडिल स्कूल के मैदान और आस पास के गलियों व  वैद्य बिगहा सहित कई मोहल्लों की है जिस वजह से राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है।

भूमिगत नालियों की सफाई न होने से बढ़ी जलजमाव की समस्या

इस बाबत कई लोगों ने बताया कि भूमिगत नालियों की सफाई न होने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। मालुम हो कि 16 वार्डों वाला हरिहरगंज नगर पंचायत में गलियों और नालियां की दशा ठीक नहीं है और जलजमाव के चलते उन पर चलना बड़ा ही कष्टकर हो गया है। दर्जनाधिक घरों के सामने ही धोबी मुहल्ले का रास्ता पर महीनों से कीचड़ युक्त दूषित पानी भरा हुआ है। जिससे दुर्गंध निकल रही है। ऐसे में कई घरों के सैकडों लोग दूषित वातावरण में जीने को विवश तो हैं ही उन्हें अब संक्रामक रोग फैलने का भय भी सताने लगा है।

सैकडों स्ट्रीट लाइटें और चापाकल खराब होने से बढ़ी परेशानी

सिर्फ नाम का है नगर पंचायत काम कुछ नहीं । कई लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए सैकड़ों स्ट्रीट लाइट एक एक कर खराब हो चुके हैं। जिसको ठीक कराने की भी फुर्सत नगर कर्मियों को नहीं है। क्षेत्र अंतर्गत में दर्जनों चापाकल भी खराब पड़े हैं। 16 वार्डों में जन समस्याएं यथावत है। स्ट्रीट लाइटें खराब होने से लोगों को बरसात के इस मौसम में रौशनी नहीं मिल रही है। बता दें कि इस मौसम में सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले कीड़े मकोड़े का प्रकोप बढ़ जाती है। इस दौरान रात के अंधेरों में जरूरी कारणों से घर से बाहर निकलना खतरनाक साबित होता है।