पलामू में बड़ा हादसा : बिजली के हाईटेंशन तार का करंट लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत

पलामू में बड़ा हादसा : बिजली के हाईटेंशन तार का करंट लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत


-- संवाददाता
-- 1 फरवरी 2022

पलामू । उंटारी रोड थानाक्षेत्र के लहर बंजारी गांव के तीन लोगों की दर्दनाक मौत बिजली के हाईटेंशन तार का करंट लगने से हो गयी । यह हादसा तब हुआ जब ग्रामीण मंगलवार की दोपहर में गांव के एक चबूतरे पर बैठकर धूप का आनंद ले रहे थे । इस घटना में चार लोग बाल-बाल बच गये ।

मृतकों में लहर बंजारी गांव के नवाडीह टोला के रहने वाले सुरेश चौधरी(55), बुटन चौधरी(42) और कुश्वर चौधरी(24) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कोयल नदी में नहाने के बाद कुछ ग्रामीण गांव के चबूतरे पर बैठ कर धूप ले रहे थे। इस दौरान चबूतरा के ऊपर से गुजरा तार हवा के झोंके से टूट कर गिर गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई ।

बिजली काटने के लिए घटना की सूचना मोहम्मदगंज विद्युत सब स्टेशन को दी गई। जब तक बिजली काटी जाती, तब तक बड़ा हादसा हो चुका था। दुर्घटना में मरने वाले कुश्वर चौधरी की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं है। जबकि सुरेश और बूटन के तीन-तीन बच्चे हैं। 

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंझीगांव पुल के पास उंटारी-मंझिगांव रोड को जाम कर दिया । लोग मृतकों के परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे और उनका आक्रोश बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर था ।