व्यवसायी की हत्या के बाद आज हरिहरगंज में पसरा रहा सन्नाटा : पप्पु शौंडिक के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

व्यवसायी की हत्या के बाद आज हरिहरगंज में पसरा रहा सन्नाटा : पप्पु शौंडिक के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब


-- कविलास मंडल
-- 14 अप्रैल 2022

हरिहरगंज (पलामू) । शहर के झंडा चौक निवासी व्यवसायी 45 वर्षीय पंकज शौंडिक उर्फ पप्पू गुरूवार को थाना रोड बटाने नदी घाट पर सैकडों लोगों द्वारा मृतात्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पंचतत्व में विलीन हो गए। इसके पहले हरिहरगंज शहर स्थित दिवंगत पंकज के पैतृक आवास से शव यात्रा निकाली गई। जिसमें शहर और आस पास सहित कई जगहों से लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा । इस दौरान 14 वर्षीय रोहित कुमार ने काफी गमगीन माहौल में नम आंखों से अपने दिवंगत पिता की मुखाग्नि दी।

मालूम हो कि बीते बुधवार को बेलौदर मोड़ के समीप प्रिंस ढाबा से पप्पु का शव बरामद हुआ था।जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर करीब चार घंटे तक एनएच 98 को जाम रखा था। जामकर्ताओं ने अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने की छतरपुर डीएसपी अजय कुमार के आश्वासन पर जाम हटाया। बता दें कि घटना के दूसरे दिन गुरूवार को हरिहरगंज बाजार के सभी दुकान, प्रतिष्ठान स्वतः स्फूर्त बंद रहे जिस कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा ।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना से संबन्धित अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने जमीन खरीददारी में रुपयों की लेन देन को घटना का कारण बताया। मालूम हो कि इस घटना से पूरा शहर मर्माहत और आक्रोशित है। समाचार लिखे जाने तक प्रिंस ढाबा का (होटल) संचालक फरार बताया गया है। वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है।

मौके पर पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, वैश्य जागृति मंच के अध्यक्ष भोला गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, रोबर्ट गुप्ता, जे पी गुप्ता, ओम प्रकाश अकेला, विश्वदीप कुमार, शशि गुप्ता, रिंकु शौंडिक, मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, समाजसेवी राजीव रंजन, उमेश साव के अलावा जिप प्रतिनिधि कमलेश यादव, प्रमोद कुमार रवि, राजकुमार गौतम, इरफान शाहिद, सुनील स्वर्णकार, उदय शौंडिक, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी, सोनू मेहता, रामजी पासवान , डॉ मनोज कुमार, डॉ सोहेल, डॉ प्रमोद कुमार, कामेश्वर पासवान, रवि जायसवाल, संजय सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,  मुकेश शौंडिक, धनंजय जायसवाल, जानू चौधरी, धीरज गुप्ता, शंकर गोस्वामी, दिलीप स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, शिव यादव, सोनू जायसवाल, विजय सिन्हा, संजय यादव, दिनेश स्वर्णकार, अकलेश मेहता, सूर्यांसु सिंह,चंदन प्रजापति, हेलाल आलम, ओम गुप्ता, जीतेंद्र पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।