आजादी के असली नायक को भुलाकर भाजपा और आरएसएस के लोग सावरकर और गोडसे का कर रहे महिमा मंडन : भाकपा

आजादी के असली नायक को भुलाकर भाजपा और आरएसएस के लोग सावरकर और गोडसे का कर रहे महिमा मंडन : भाकपा


-- समाचार डेस्क
-- 23 मार्च 2022

पलामू । आज शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर स्थानीय परिसदन भवन में भगत सिंह और उनके सपनों के भारत पर विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा किया गया जिसकी अध्यक्षता कामरेड मनाजरूल हक एवं संचालन जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने किया। सभा में सर्वप्रथम भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया उसके बाद शहीद भगत सिंह अमर रहे शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे का नारा लगाया गया।

भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि भगत सिंह के सपनों के भारत और देश के आज की स्थिति के बारे में हम लोगों को विचार करना चाहिए। भगत सिंह के सपनों के भारत का निर्माण कर के ही भगत सिंह की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज भगत सिंह के सपनों को चकनाचूर कर भगत सिंह को फांसी पर चढ़ाने वाले के दलालों को केंद्रीय सत्ता के द्वारा महिमामंडित किया जा रहा है। जरूरत है भगत सिंह के विचार को समझने जानने और उसे धरातल पर उतारने की।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि देश के असली नायक भगत सिंह जैसे हजारों क्रांतिकारी सपूत है  लेकिन अंग्रेजों से माफी मांगने वाले वीर सावरकर को महिमामंडित कर भाजपा और आरएसएस के लोग वीर सावरकर और गोडसे जैसे लोगों को सम्मानित कर भगत सिंह और उनके जैसे वीर शहीदों का अपमान किया जा रहा है । भगत सिंह ने कहा था कि अंग्रेजों से आजादी छीन कर हमें देश के सामंती पूंजीपतियों के गुलाबी से भी मुक्त इस देश के दलित शोषित और वंचित नागरिकों को कराना होगा लेकिन आज उनके सपनों के भारत को कुचला जा रहा है देश में कॉरपोरेट घराने एवं पूंजी पतियों का राज कायम हो गया है जहां दलित शोषित पीड़ितों पर जुल्म ढाया जा रहा है, ऐसी परिस्थिति में देश के कोने कोने में हमें जाकर भगत सिंह के बारे में उनके शहादत के बारे में उनके विचारों के बारे में बताना होगा तभी भगत सिंह और उनके सपनों के भारत बनाने का सपना साकार होगा। हमारे युवा दिलों के असली सेलिब्रिटी यह फिल्मी हीरो नहीं बल्कि भगत सिंह जैसे शहीद वीर है। युवाओं को ऐसे रियल हीरो को अपनाना होगा। सीआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे ने कहा कि आज देश के छात्र नौजवानों को भगत सिंह को अपना रोल मॉडल मानना होगा।

श्रद्धांजलि सभा में नगर सचिव सुरेश ठाकुर,समसुद्दीन अंसारी, एआईएसएफ कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार, ललन कुमार सिन्हा, लखन राम, सच्चिदानंद पाठक, सोनू खान, गनौरी भूइंया, राजेंद्र बैठा, क्रांति देवी, भोला सिंह, देवेंद्र कश्यप, पूरन चंद साहू, कुलदीप प्रजापति, धीरेंद्र कुमार,राम जन्म राम ,प्रभु साव, फेकन उरांव, विनोद भूइंया, लाल बहादुर चौधरी, उमेश चौधरी, बिहारी भूइंया, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे और सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।