हरिहरगंज : संभावित पंचायत चुनाव के मद्देनजर फिर रेस हुए प्रत्याशी

हरिहरगंज : संभावित पंचायत चुनाव के मद्देनजर फिर रेस हुए प्रत्याशी


-- कविलास मंडल
--25 फरवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) ।  झारखंड में संभावित पंचायत चुनाव  और उसकी तैयारियों को देखते हुए हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों में विभिन्न पदों के भावी प्रत्याशीयों ने अपनी सक्रियता फिर से तेज कर दी है। बता दें कि एक ओर जहां प्रशासनिक अमला इसे लेकर प्रशिक्षण व अन्य तैयारियां कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां, पंचायतों के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों के अलावा कई नए भावी प्रत्याशियों ने भी चुनाव में सक्रिय भागीदारी को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है।

बता दें कि 1978 के बाद राज्य में 2010 और 2015  में पंचायत चुनाव कराया गया था। मालूम हो कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 2020 में ही समाप्त हो चुका है । किंतु इस दौरान राज्य में कोरोना महामारी की एंट्री हो जाने की वजह से पंचायत चुनाव नहीं कराया जा सका था । हालांकि राज्य के मंत्री पंचायत चुनाव कराने की कई बार बात कर चुके हैं पर अभी तक राज्य में पंचायत चुनाव नहीं हो पाया है।

अब एक बार फिर आयोग राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। जिससे पंचायत चुनाव की संभावना बढ़ गई है। वैसे भी राज्य चुनाव आयोग झारखंड में पंचायत चुनाव कराने को लेकर जिस सक्रियता से तैयारियां शुरू कर चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है।

विदित हो कि कांग्रेस, भाजपा, आजसू पार्टी व राजद भी राज्य में जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराने की मांग सरकार से कर चुके हैं।।जानकारी के अनुसार राज्य में पंचायतों की संख्या 4402 है। जहां मुखिया के अलावे 54,330 ग्राम पंचायत सदस्य, 5,423 पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों की कुल संख्या 5,45 है। इन सभी को मिलाकर राज्य में कुल 64,700 पदों पर राज्य चुनाव आयोग को चुनाव कराना है।