पूर्व कोरोना काल में दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रितों को विधायक द्वारा की गयी बड़ी मशक्कत के बाद मिली सरकारी सहायता

पूर्व कोरोना काल में दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रितों को विधायक द्वारा की गयी बड़ी मशक्कत के बाद मिली सरकारी सहायता


-- प्रमुख संवाददाता
-- 6 जनवरी 2021

पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सूठा पंचायत के ग्राम करर निवासी अनुज मांझी की मृत्यु 2020 में उत्तर प्रदेश के औरैया में बस दुर्घटना में हो गई थी । उनकी मौत के बाद छतरपुर विधानसभा की भाजपा विधायक शपुष्पा देवी ने विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाते हुए कहा था कि प्रभावित परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित अनुग्रह राशि प्रदान की जाए । आज विधायक पुष्पा देवी एवं पूर्व सांसद मनोज कुमार, पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी, पाटन सीओ लालबाबू आदि की उपस्थिति में मृतक की पत्नी को चार लाख का चेक दिया गया। इस प्रयास के लिए ग्रामीणों और मृतक के परिवार वालों ने विधायक पुष्पा देवी के प्रति कोटिश: आभार जताया है ।

विधायक ने बीडीओ-सीओ से कहा : आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें

विधायक पुष्पा देवी ने आज आम लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ पाटन प्रखंड के परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीओ के साथ बैठक की । बैठक में जनहित और विकास कार्यों की समीक्षा की गयी । विधायक और पूर्व सांसद ने संबद्ध अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे आम जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें । बहाना बनाकर आम जनता को किसी काम के लिए बार बार न दौड़ायें । उन्होंने वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी कराया ।

मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा उज्जवल कुमार पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक तिवारी, पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, युवा मोर्चा मंत्री मिथिलेश सिंह, संजय कुमार सिंह, उमेश सिंह, गोपाल पासवान, आनंद सिंह, कुश सिंह, निरंजन पासवान, अर्जुन दुबे, जैनेंद्र यादव, महिला मोर्चा की पिंकी विश्वकर्मा, रामदेव सिंह, राधेश्याम मेहता, अजय मेहता, चंदन दुबे, सुमित दुबे इत्यादि लोग मौजूद थे।

पंडवा में दिव्यांगों के बीच हुआ बैसाखी ट्राइ साइकिल का वितरण

पंडवा में प्रखंड मुख्यालय पर दिव्यांगों के बीच बैसाखी एवं ट्राई साइकिल का वितरण विधायक पुष्पा देवी ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार जी भी मौजूद थे। इन्होंने गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया । इसके उपरांत विधायक पुष्पा देवी ने प्रखंड के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी की और संबद्ध अधिकारियों और कर्मचारियों को जनहित की बावत आवश्यक निर्देश भी दिये । इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे ।