आसमान से बरसी आफत : नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

आसमान से बरसी आफत : नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

-- अरूण कुमार सिंह

बारिश का यह मौसम भले ही लंबे इंतजार के बाद और किसानों को रूला-रूलाकर आया हो लेकिन इस मौसम ने पलामू जिले में अब तक लगभग दो दर्जन लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है । ताजी घटना जिले के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र की है जहां वज्रपात से एक ही परिवार के तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है । तीनों बच्चे उपरीकला गांव के थे और आपस में रिश्तेदार थे । यह घटना शनिवार की देर शाम घटी । जिस वक्त वज्रपात हुआ, बच्चे अपने घर के समीप खेल रहे थे ।

मृतकों में सुरेश भुइयां के पुत्र विकास कुमार भुइयां, प्रवेश भुइयां के पुत्र संजय कुमार भुइयां और कर्मदेव भुइयां के पुत्र अनिल कुमार भुइयां शामिल हैं । इस घटना के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे गांव में शोक की लहर है । घटना की सूचना मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है ।