नीलांबर-पीतांबरपुर में आंगनबाड़ी भवन मरम्मती के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट का आरोप

नीलांबर-पीतांबरपुर में आंगनबाड़ी भवन मरम्मती के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट का आरोप


-- जलेश शर्मा
-- 5 मार्च 2022

नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू) । आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मती के नाम पर सरकारी राशि बंदरबांट करने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसा ही एक मामला प्रखंड क्षेत्र के पथरही आंगनबाड़ी भवन मरम्मती का है। आंगनबाड़ी भवन मरम्मत के नाम पर ठेकेदार द्वारा सिर्फ फर्श की और दीवारों में कहीं कहीं प्लास्टर का काम किया गया है । जिसका आंगनबाड़ी सेविका ममता देवी, पंचायत के मुखिया संतोष शुक्ला, पूर्व मुखिया मनोरंजन दुबे सहित दर्जनों लोगों ने विरोध किया है।

इन सभी ने कहा है कि मरम्मती के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। ठेकेदार वास्तविक जगहों पर मरम्मत कार्य नहीं कर जैसे तैसे प्लास्टर कर राशि की निकासी कर रहे हैं । वास्तविक और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की बात करने पर ठेकेदार ने कहा कि जो हो रहा है, वैसा ही होगा। जिसको जहां जाना है जाओ । इस बाबत पूछे जाने पर ठेकेदार अपना नाम और प्राक्कलन राशि बताने से इंकार करते हुए कहा कि ग्रामीणों की शिकायत दूर की जाएगी । जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने इस संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही है ।