हरिहरगंज : प्रखण्ड सह अंचल और नगर पंचायत कार्यालय में ताला तोड़कर पांच प्रिंटर मशीन की चोरी

हरिहरगंज : प्रखण्ड सह अंचल और नगर पंचायत कार्यालय में ताला तोड़कर पांच प्रिंटर मशीन की चोरी


-- कविलास मंडल
-- 08 नवंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । बिहार झारखंड के बोर्डर स्थित  हरिहरगंज प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय से बीते रविवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कार्यालय का मुख्य गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर कक्ष से एक एक करके कुल पांच प्रिंटर मशीन की चोरी कर ली। जिससे करीब 1 लाख रूपये का सरकारी नुकसान हुआ।

इस संबंध में प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान सहायक रामलखन राम ने बताया कि सोमवार की सुबह कार्यालय पहुंचने के बाद चोरी की घटना का पता चल सका। उन्होंने बताया कि अज्ञात असामाजिक तत्वों ने प्रखण्ड कार्यालय का कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर दो प्रिंटर मशीन, अंचल कार्यालय से एक व नगर कार्यालय से दो प्रिंटर मशीन की चोरी कर ली है।

इसके अलावे अन्य कोई भी सामानों की चोरी नहीं हुई है। किंतु गेट में लगे कई ताला और कुण्डी का नुक़सान बताया गया। इसकी जानकारी हेड क्लर्क के द्धारा लिखित तौर पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल जाकर जायजा लिया।

इस संबन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि संबन्धित मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गम्भीरता से इसकी छानबीन में जूट गई है। कार्यालय में लगे सीसी फुटेज से यह पता चलता है कि रविवार की 12 बजे रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं के मद्देनजर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इसके पहले भी विगत वर्षों एफसीआई गोदाम और प्रखंड भवन में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं ।