तारा देवी की चौथी पुण्य तिथि पर उदयगढ़ में फिर हुआ चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन : मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी पहुंचे

तारा देवी की चौथी पुण्य तिथि पर उदयगढ़ में फिर हुआ चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन : मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी पहुंचे

पलामू । स्व० विजय बहादुर सिंह जी की धर्मपत्नी और राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन बाबू तथा छतरपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी रविशंकर सिंह उर्फ बबुआ जी और राजेश सिंह उर्फ चुन्नु बाबू की माताजी स्व० तारा देवी की चौथी पुण्य तिथि पर छतरपुर के उदयगढ़ में इस बार फिर चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हुए । पिछले तीन साल से उक्त पुण्य तिथि पर ऐसा आयोजन किया जा रहा है ।

करीब एक दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैंकड़ों रोगियों का इलाज करके इस आयोजन को सफल बनाया । रोगियों को मुफ्त दवाओं के साथ साथ एक एक आम का पौधा तथा भोजन भी दिया गया । चिकित्सकों में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रसून कुमार, डॉ आर पी सिंह, डॉ प्रवीण सिदार्थ, डॉ रश्मि सिंह, डॉ सैकत इंजाम, डॉ पूजा सिंह, डॉ रवि रौशन, डॉ कुमार प्रतीक सहित अन्य चिकित्सक शामिल थे ।

कार्यक्रम में आये मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "राजन बाबू के परिवार को इस आयोजन के लिए धन्यवाद । इनके परिवार सभी में प्रारंभ से ही सेवा भावना भरी हुई है । सभी सक्षम लोगों को सेवा के लिए इस परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिए । अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यक्रम करने चाहियें ।" श्री ठाकुर ने कहा कि - "जिस उद्देश्य से राज्य का निर्माण हुआ था, उस उद्देश्य से अभी भी हमलोग कोसों दूर हैं । बेहतरीन झारखंड के लिए गुरूजी (शिबू सोरेन) का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है । हमलोग लगातार उनके सपनों का झारखंड बनाने की कोशिश कर रहे हैं । कोरोना काल में हेमंत सरकार ने अन्य राज्यों से बेहतर किया । दिल्ली वाले राज्य को अस्थिर किये हुए हैं । लेकिन तब भी पिछले 19 सालों पर भारी है हेमंत सोरेन का यह कार्यकाल । 2029 तक पूरे देश में अग्रणी राज्य होगा ।"

मंत्री मिथिलेश ठाकुर से पहले अपने संबोधन में पूर्व क्षेत्रीय विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि - "सुखाड़ के बाद सुदूरवर्ती गावों के लोगों के पास खाने के लिए अनाज नहीं है । पहाड़ियों के इर्द गिर्द बसे गावों के अधिकतर लोग कुपोषण के शिकार हैं । 40% महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं । पूर्व के सरकार ने केवल अस्पताल भवन बनाये थे जिनमें डॉक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में घास जमा हुआ है । हेमंत सरकार स्वास्थ्य की दिशा में बेहतरीन काम कर रही है । इस सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया है ।" उन्होंने कहा कि - "छतरपुर और नौडीहा प्रखंड क्षेत्र में विजय तारा चैरिटेबल ट्रस्ट का यह आयोजन सराहनीय है । इसी परिवार ने 1980 में मुझे पहली बार विधायक बनाया था । सभी जगह से मिट्टी मंगायी जा रही है । यहां से मिट्टी जाए तो सुखाड़ की चर्चा हो, लोगों की बदहाली के बारे में बतायी जाए । पारा शिक्षक पिछले 18 वर्षों से काम कर रहे हैं । अब ये अवैध कैसे हुए ? इनकी सेवा नियमित की जाए ।"

सबसे पहले लोगों को बबुआ जी के बड़े भाई राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन बाबू ने संबोधित किया । कहा कि कवलवास सहित राज्य के कई विद्यालयों को पिछले दो साल से अनुदान नहीं मिला है । अगर संसाधन का अभाव था तो सरकार को नोटिस देकर विद्यालय को अनुदान से वंचित करना चाहिए था । इसपर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सरकार से बात करके वंचित विद्यालयों को अनुदान देने का भरोसा दिलाया ।

मौके पर अंजनी कुमार सिंह, पिंटू सिंह, चिंटू बाबू नौडीहा, छोटू सिंह, पप्पू सिंह, सोनू, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, मणि सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।