जनप्रतिनिधियों ने नहीं निभाया वादा तो खुद चंदा जुटा कर ग्रामीणों ने कर दी जर्जर सड़क की मरम्मति

If the public representatives did not fulfill the promise, the villagers themselves repaired the dilapidated road by raising donation

जनप्रतिनिधियों ने नहीं निभाया वादा तो खुद चंदा जुटा कर ग्रामीणों ने कर दी जर्जर सड़क की मरम्मति

-- कविलास मंडल
-- 22 जून 2021

हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज से सटे सीमावर्ती कुटुंबा प्रखंड के संडा पंचायत अंतर्गत संडा सांडी गांव के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आहत होकर खुद चंदा जुटाया और श्रमदान के बल पर सड़क मरम्मति का कार्य में जुटे गए। ग्रामीण कच्ची सड़क जो मुख्य पक्की सड़क को गांव से जोड़ती है।मुख्य पक्कीकरण सड़क तक मिलने वाली यह सड़क पिछले 5 वर्षों से भी अधिक समय से जर्जर अवस्था में है। जिसमें अनगिनत छोटे बड़े गड्ढे हो जाने के कारण बरसात के इन दिनों में चलना भी मुश्किल हो गया था।

आखिरकार जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों ने सामूहिक योगदान देने का संकल्प लिया और शुरू कर दी सड़क की मरम्मति तो इलाक़े भर के लोगों ने इनकी हौसला अफजाई की। बता दें कि प्रायः हर दिन बाइक व अन्य वाहन की सवारी करने वाले लोग अक्सर सड़क दुर्घटनाओं  के शिकार होते रहते हैं। इस जर्जर सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते रहे हैं । कई बार मुखिया, विधायक व जिला प्रशासन को भी ग्रामीणों ने आवेदन देकर सड़क मरम्मती की गुहार भी लगाई। बावजूद सड़क की दशा नहीं सुधरी।

गौरतलब हो कि बीते विधानसभा चुनाव के समय उपेक्षा पूर्ण रवैया से त्रस्त ग्रामीणों में इसे लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त था। यहां तक कि ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार तक की बात कही थी। लेकिन जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हो उन पर भरोसा किया था। लेकिन तब भी इस सड़क की समस्या का निदान नहीं हो सका। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

सड़क मरम्मति कार्य में आर्थिक सहयोग करने वालों में कृपाल मेहता, गुड्डू राजा, अक्षय मेहता, राम अवतार मेहता, नरेश मेहता, अजित आनंद, चन्द्रशेखर मेहता, पंकज कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा, चन्दन मेहता, मंटू कुशवाहा, रविरंजन मेहता, गुड्डू राज, राजू बाबू, प्रेम, पिंटू, रवि, दिनेश, विकास, अरूण सहित काफी संख्या में ग्रामीणों का सार्थक श्रमदान प्राप्त हुआ है। बहरहाल सड़क के छोटे बड़े सभी गड्ढों को भरकर चलने लायक समतल बना दिया गया है। जबतक सड़क की हालत पूरी तरह सुधर न जाए, तब तक मरम्मति का कार्य चलता रहेगा, ऐसा ग्रामीणों ने कहा।