केन्द्र सरकार से बकाया पैसा मांगते हैं तो वह जांच एजेंसी बिठा देती है : सीएम हेमंत सोरेन

केन्द्र सरकार से बकाया पैसा मांगते हैं तो वह जांच एजेंसी बिठा देती है : सीएम हेमंत सोरेन

-- अरूण कुमार सिंह


खतियान यात्रा के दौरान गढ़वा के बाद अपने दूसरे पड़ाव पलामू के शिवाजी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने आम लोगों को करीब 45 मिनट तक संबोधित किया । इस दौरान वे पूरी तरह से पॉलिटिकल भी रहे और आक्रामक भी । कहा कि राज्य का 1 लाख 36 करोड़ रूपया केन्द्र सरकार पर बकाया है । जब वे बकाया मांगते हैं तो जांच एजेंसियां बिठा दी जाती हैं । आज भी शाम को देश के प्रधानमंत्री के साथ बैठक है । देखना है कि आज वे कुछ देते हैं या झारखंड से कुछ और लेते हैं !

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मनरेगा घोटाला विपक्ष के कार्यकाल में होता है और दोष उनके उपर मढ़ा जाता है । जांच एजेंसियों के जो सांप निकल रहे हैं वह विपक्ष के दरवाजे तक भी जायेंगे, यह विपक्ष को याद रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम आंख में आंख मिलाकर जांच एजेंसियों के हर सवाल का जवाब देंगे ।

सीएम ने कहा कि वे राज्य के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं और सरकार इसके लिए प्रयत्न भी कर रही है लेकिन विपक्ष यह होने देना नहीं चाहता है । विपक्ष आदिवासी दलित और पिछड़ों को आगे आने देना नहीं चाहता है । ये षड्यंत्रकारी लोग हैं जिनका दोहरा चेहरा है । ये लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं । यह व्यापारियों की जमात है जो सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं ।

सीएम ने कहा कि पलायन को जड़ से समाप्त करना उनके सरकार की प्राथमिकता है । अगले पांच साल में पलायन जड़ से समाप्त हो जाएगा । सभी राज्य वासियों को रोजगार मिलेगा । सरकार की कोशिश होगी कि हर खेत तक पानी पहुंचे । अपने भाषण के दौरान सीएम ने सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी । मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता के अलावे पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे ।