गरीबों की खोज खबर लेने ठंडी रात में निकले पलामू डीसी : जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे और बेघर को घर देने का एलान किया

गरीबों की खोज खबर लेने ठंडी रात में निकले पलामू डीसी : जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे और बेघर को घर देने का एलान किया


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू डीसी आंजनेयुलू दोड्डे जनहित के कार्यों से लगातार चर्चा में हैं । बीते मंगलवार रात करीब नौ बजे वे सदल-बल मेदनीनगर शहर के भ्रमण पर निकले । इस दौरान वे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर गये । असहाय,भूमिहीन, रिक्शा वाले, फुटपाथ पर सो रहे लोगों से संवाद किया । उन्हें ठंड से बचने की सलाह देते हुए उनके घर-परिवार और स्वास्थ्य की बावत जानकारी ली । इस दौरान उन्हें दर्जनों गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया । गरीबों ने डीसी को खुले मन से दुआयें दीं । डीसी के जाने के बाद कहा कि उनकी याद में पलामू के ये पहले डीसी हैं जो ठंड की रात में गरीबों की सुध लेने उनके पास पहुंचे ।

स्टेशन परिसर में जमीन पर बैठ असहायों संग किया संवाद, भूमिहीन दिव्यांग विवाहिता को जमीन बंदोबस्ती के दिये निर्देश

मंगलवार की रात उपायुक्त श्री दोड्डे अपने आवास से निकल कर छः मुहान पहुंचे । यहां उन्होंने रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया । इसके पश्चात वे लाल कोठा गये जहां उन्होंने दोना-पत्ता बेचकर गुजर बसर कर रहे लोगों के बीच कंबल वितरण किया ।

इसके अलावे उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर में मरीज के परिजनों के बीच भी कंबल का वितरण किया । स्टेशन परिसर में जमीन पर नीचे बैठकर असहायों संग संवाद किया ।

इस दौरान एक महिला जो कि दिव्यांग थीं, उनसे डीसी ने जब पूछा तो उन्होंने बताया कि वह भीख मांगती है और उसके पति काम करते हैं । महिला ने उपायुक्त को बताया कि उसका घर नहीं है और न ही जमीन है । वो लोग सतबरवा के पोंची के रहने वाले हैं । इस पर उपायुक्त ने मौके पर मौजूद सदर अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त महिला को बंदोबस्ती कर जमीन उपलब्ध करवाने व अंबेडकर आवास योजना का लाभ देने हेतु निर्देशित किया । साथ ही सदर सीओ को दिव्यांग महिला को अविलंब रूप से ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया ।


मौके पर सदर एसडीओ राजेश कुमार साह, सदर सीओ जेके मिश्रा, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पियूष सहित कई अधिकारी और सरकारी कर्मी मौजूद थे ।