पलामू के कार्डधारियों को नहीं मिला अगस्त माह का राशन : पूर्व विधायक ने मंत्री रामेश्वर उरांव को सौंपा ज्ञापन

पलामू के कार्डधारियों को नहीं मिला अगस्त माह का राशन : पूर्व विधायक ने मंत्री रामेश्वर उरांव को सौंपा ज्ञापन

छतरपुर के पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री रामेश्वर उरांव को रांची में ज्ञापन सौंपकर कहा है कि अगस्त माह में जनवितरण प्रणाली के खाद्यान्न में कटौती से पलामू जिले के 8 लाख लाभुक अनाज से वंचित हो गये हैं । श्री किशोर ने कहा है कि लगातार दो वर्षों से सुखाड़ का दंश झेल रहे पलामू जिले के राशन कार्डधारियों को अगस्त माह का राशन नहीं मिल पाया है जबकि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के ट्रांजेक्सन स्टेटस' से स्पष्ट है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत जिले के लिए 9870.385 मैट्रिक टन अनाज का आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है । जबकि 18 अगस्त तक करीब 8233 मैट्रिक टन अनाज का वितरण नहीं किया गया है ।


उन्होंने कहा है कि दूसरी ओर आपूर्ति, विभाग पलामू के द्वारा यह सार्वजनिक किया गया है कि भारत सरकार द्वारा अगस्त माह के खाद्यान्न में कटौती कर 9870 मैट्रिक टन के विरूद्ध मात्र लगभग 6600 मैट्रिक टन अनाज ही जिले को उपलब्ध कराया गया है । कटौती का कारण बताते हुए जिला आपूर्ति विभाग द्वारा यह बताया गया कि सितंबर से दिसंबर 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पलामू को उपलब्ध कराये गए सम्पूर्ण खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया था, अतः शेष बचे हुए खाद्यान्न के समायोजन के लिए अगस्त माह के आवंटन में कटौती की गई ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत पलामू जिले में कुल लाभुकों की संख्या 18, 28,926 है. भारत सरकार द्वारा अगस्त माह में पलामू जिले के लिए लगभग 3200 मैट्रिक टन खाद्यान्न की कटौती की गई है । कटौती के कारण लगभग 8 लाख लाभुक अगस्त माह के राशन से वंचित हो जायेंगे ।


श्री किशोर ने कहा है कि महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि सितंबर से दिसंबर 2022 तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण खाद्यान्न का वितरण नहीं हुआ था, तो इसका समायोजन जनवरी-फरवरी 2023 तक क्यों नहीं कर लिया गया था? उक्त अवधि के खाद्यान्न का समायोजन 8 माह (अगस्त 2023) पर किया जाना सिस्टम की लापरवाही का द्योतक है । संभवतः आपूर्ति विभाग पलामू के पास इस बात का भी लेखा जोखा नहीं होगा कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत सितंबर से दिसंबर 2022 तक कुल कितना खाद्यान्न बचा हुआ था और वर्तमान में वह खाद्यान्न कहां है? सिस्टम की लापरवाही के कारण खाद्यान्न का समायोजन तो कर लिया जायेगा, लेकिन सत्य तो यह है कि जिले के 8 लाख लाभुक अनाज से वंचित हो जायेंगे ।


श्री किशोर ने मंत्री से से अनुरोध है कि सितंबर से दिसंबर तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत पलामू जिले को उपलब्ध खाद्यान्न का सम्पूर्ण वितरण नहीं किए जाने की सजा लाभुकों को न देकर उन्हें अगस्त माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराएं ।इसके अतिरिक्त मुख्यालय स्तर से इस विषय की भी जांच कराई जाए कि सितंबर से दिसंबर 2022 तक का प्रधानमंत्री अन्न योजना का अनाज क्यों नहीं वितरित हुआ और शेष बचा हुआ राशन वर्तमान में कहां है ?