कूप निर्माण योजना में घूस लेते हुए सतबरवा के रोजगार सेवक को ACB ने गिरफ्तार किया

ACB arrested the employment servant of Satbarwa for taking bribe in the well construction scheme

कूप निर्माण योजना में घूस लेते हुए सतबरवा के रोजगार सेवक को ACB ने गिरफ्तार किया

-- प्रमुख संवाददाता
-- 20 जुलाई 2021

लेस्लीगंज थाना के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के रेवारातू पंचायत के रोजगार सेवक जगदीप कुजूर को एंटी करप्शन ब्यूरो की पलामू टीम ने सतबरवा के मेलाटांड़ में काली मंदिर के पास घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । अजमेर आलम नामक व्यक्ति से रोजगार सेवक कूप निर्माण के बाद शेष राशि के भुगतान के एवज में 5 हजार रुपये घूस ले रहा था । गिरफ्तारी के बाद रोजगार सेवक को मेदिनीनगर लाया गया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा । रोजगार सेवक जगदीप कुजूर गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के बैरिया गांव के पंडरा पानी टोला का रहने वाला है ।

रेवारातू के अजमेर आलम को वितीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत कूप योजना स्वीकृत हुई थी । कूप का निर्माण लाभुक ने अपनी जमीन खाता नंबर 118, प्लॉट नंबर 829 पर किया था । 3 लाख 78 की योजना में 89 हजार की राशि लाभुक को पेमेंट हुई थी । शेष राशि के लिए लाभुक पिछले छह माह से परेशान था । राशि की भुगतान करने के लिए उक्त रोजगार सेवक दस हजार रूपये की मांग करता था । अजमेर ने इस मामले को लेकर पूर्व डीडीसी से भी फरियाद की थी । पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

कर्ज लेकर जैसे-तैसे उसने कूप निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया। इसके बाद रुपए भुगतान के लिए रोजगार सेवक, बीपीओ और अन्य पदाधिकारियों से लगातार अनुरोध करता रहा । लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी । राशि भुगतान करने को लेकर रोजगार सेवक द्वारा 10 हजार रुपए की मांग की जा रही थी ।

थक हारकर वह ACB की शरण में गया और संबद्ध मामला दर्ज कराया । ACB ने कांड संख्या 08/2021 दर्ज करते हुए टीम बनाकर लाभुक को घूस की राशि के साथ रोजगार के सेवक के पास भेजा ।‌ जैसे ही रोजगार सेवक ने रूपये लिए, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।