हरिहरगंज में बोले आजसू प्रमुख सुदेश महतो : दो सौ जातियां हैं पिछड़ेपन की शिकार : उन्हें न्याय दिलाने के लिए एकजुट होना होगा

हरिहरगंज में बोले आजसू प्रमुख सुदेश महतो : दो सौ जातियां हैं पिछड़ेपन की शिकार : उन्हें न्याय दिलाने के लिए एकजुट होना होगा


-- कविलास मंडल
-- 27 फरवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू)। पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के मार्गदर्शन में शोषित जागृति मंच के द्वारा हरिहरगंज सीता हाई स्कूल के मैदान में रविवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी सुप्रीमो ने अपने संबोधन में कहा कि जगदेव प्रसाद के जीवन पर अध्यन करने या उन्हें आदर्श माननेवाले को उनके चिंतन की सुई को खड़ा करना होगा । कहा कि उनके विचारों को आगे बढ़ाना ही उनकी असली श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने  कहा कि पौराणिक भारत के समाज में जहां संविधान के साथ संवैधानिक समाज के आपस में जीने की समानता की धारा वही है उसी समाज में उसी समाजवाद की पुनर्रचना करने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी स्थिति बनी है कि सामाजिक न्याय के लिए मिलकर संघर्ष करना ही पड़ेगा। 200 जातियां जो पिछड़ेपन की शिकार हैं, उन्हें न्याय दिलाने के लिए सबको एकजुट कर उनमें राजनीतिक चेतना जागृत करना होगा। किंतु उद्देश्य जब हमारी जेहन से बाहर निकल जाती है तब हम चिंतन करते हैं कि हमने क्या खोया और क्या पाया।

इसके पहले मंच के द्वारा एक ओर जहां पूर्व सीएम को चांदी की मुकुट तथा 50 किलो के भव्य पुष्प की माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर विशिष्ठ अतिथियों को भी अंग वस्त्र भेंट कर सामाजिक एकजुटता और न्याय दिलाने में सार्थक योगदान देने का आह्वान किया।  मौके पर आजसू पार्टी सुप्रीमो ने पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता की तारीफ की और प्रदेश की जनता के हक और अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक लड़ाई को तेज करने की प्रेरणा जगाई।

मौके पर समारोह को कांग्रेस के कुटुम्बा विधायक राजेश राम, औरंगाबाद के पूर्व चेयरमैन पंकज पासवान के अलावा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बोस सेना के संचालक सह औरंगाबाद मानवाधिकार मिशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार बोस, सुजीत मेहता, मुखिया अशोक मेहता, बीरेंद्र मेहता, भोला गुप्ता, रामजी पासवान, जितेंद्र पासवान, सुरेश भारती, मुखिया सरुण पासवान ने भी संबोधित किया।

जबकि इस अवसर पर सेवानिवृत जज महेन्द्र मेहता,तिवारी महतो,आजसू केंद्रीय सचिव सतीश कुमार, प्रो रवि विजय मेहता, इम्तेयाज अहमद नाजमी, विकेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष दिलिप चौधरी, संतन मेहता,अजय राम,दिनेश मेहता, जीतेंद्र पासवान,उमेश साव दर्जनों कार्यकर्ता सहित हजारों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लक्ष्मण मेहता व मंच संचालन मुकेश कुमार मेहता ने किया।