RACIB ने दुष्कर्म के आरोपी सड़मा कॉलेज के सचिव की गिरफ्तारी की मांग पलामू SP से की

RACIB demands the arrest of the secretary of Sadma College, accused of rape, from Palamu SP

RACIB ने दुष्कर्म के आरोपी सड़मा कॉलेज के सचिव की गिरफ्तारी की मांग पलामू SP से की

-- प्रमुख संवाददाता
-- 20 जुलाई 2021

गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज छतरपुर के सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल की गिरफ्तारी के लिए एस.पी. पलामू को रिसर्च एंटीकरप्शन एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने ज्ञापन सौंपा । बताते चलें कि मेदिनीनगर की एक महिला ने उक्त सचिव पर नौकरी का लालच देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है ।

उक्त संस्था द्वारा इस बावत जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि आबादगंज, मेदिनीनगर निवासी एक आदिवासी महिला के साथ छतरपुर के सड़मा स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज के सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल द्वारा किए गए यौन शोषण, आर्थिक शोषण, जान मारने की धमकी, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग, गाली गलौज की खबर विभिन्न समाचार पत्रों में छपी थी । उसके बाद रिसर्च एंटीकरप्शन एंड क्राइम क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम ने आदिवासी महिला के पक्ष में पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है । 

ज्ञापन में कहा गया है कि सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल की गिरफ्तारी नहीं होने से उक्त आदिवासी महिला अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है तथा सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल अपने कॉलेज स्टाफ को उक्त पीड़िता के घर भेज कर केस उठाने की धमकी दिलवा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में पीड़िता के जान को खतरा है। इसलिए पुलिस अधीक्षक से तत्काल सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल की गिरफ्तारी एवं पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है । पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल झारखंड मुख्यमंत्री झारखंड सरकार एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड को भी भेजा गया है । ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रवेश कुमार दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे एवं प्रदेश सचिव मिथिलेश पांडेय ने एसपी से मिलकर उक्त महिला के लिए न्याय की मांग की ।