भवनाथपुर में सर्पदंश से बालक की मौत, रेलगाड़ी की चपेट में आकर महिला ने दम तोड़ा

Child dies due to snakebite in Bhavnathpur, woman dies after being hit by train

भवनाथपुर में सर्पदंश से बालक की मौत, रेलगाड़ी की चपेट में आकर महिला ने दम तोड़ा

-- संवाददाता
-- 26 जून 2021

गढ़वा जिले के भवनाथपुर बस्ती निवासी विकास बैठा के 10 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मृत्यु सर्पदंश से हो गयी। । वहीं मेराल थाना क्षेत्र के कुंभी रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात रेलगाड़ी की चपेट में आने से 55 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी जो परित्यक्ता थीं ।

सांप ने डंसा तो इलाज की बजाय झाड़फूंक कराते रहे

बताया जा रहा है कि भवनाथपुर बस्ती निवासी विकास बैठा के पुत्र अमित कुमार अपने दादा के साथ गुरुवार की सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर खेत में मक्का तोड़ रहा था, तभी उसे किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। इलाज के लिए उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। परंतु परिवार के लोग अंधविश्वास में पड़कर अस्पताल ले जाने के बजाये उसका झाड़फूंक कराते रहे । झाड़फूंक के क्रम में शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई। वह रा.कन्या प्रा.वि. भवनाथपुर के वर्ग 5वीं का छात्र था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

अज्ञात रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

मेराल थाना क्षेत्र के कुंभी रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात रेलगाड़ी की चपेट में आने से 55 वर्षीया महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुंभी गांव निवासी हरीनाथ यादव की पुत्री नेवरी देवी शनिवार की सुबह अपने घर से डीलर के यहां राशन लेने जा रही थी। इसी क्रम में रेलवे लाइन पार करने के दौरान दोनों तरफ से आ रही रेलगाड़ी की वजह से पहली रेलगाड़ी पार होने के बाद वह रेलवे ट्रैक पार कर जैसे ही दूसरी ट्रैक पर पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मेराल थाना  पुलिस तथा रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। गांव के लोगों ने बताया कि नेवरी देवी की शादी गढ़वा थाना अंतर्गत अचला नावाडीह गांव में हुई थी । लेकिन पति द्वारा परित्याग कर देने के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके कुंभी में ही रह रही थी ।