फुटबॉल मैच के उद्घाटन के बहाने पाटन पहुंचीं अन्नपूर्णा : सभी ने अपने अपने लक्ष्य पर साधा निशाना

फुटबॉल मैच के उद्घाटन के बहाने पाटन पहुंचीं अन्नपूर्णा : सभी ने अपने अपने लक्ष्य पर साधा निशाना


-- अरूण कुमार सिंह

केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी कल से ही पलामू में हैं । छतरपुर-पाटन विधायक पुष्पा देवी और उनके पति मनोज कुमार के आग्रह पर शुक्रवार को वे पाटन प्रखंड के किशुनपुर पहुंचीं । बहाना था फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन का और मौका था इसी बहाने राजनीतिक जमीन साधने का ।

जमकर हुआ मंत्री का स्वागत

मेदिनीनगर के सर्किट हाउस से करीब सवा एक बजे दोपहर में अन्नपूर्णा देवी किशुनपुर पहुंचीं । सिक्की कला से किशुनपुर तक कई जगह पर लोगों ने उनका स्वागत किया और फूलमालाओं से लाद दिया । उनके साथ-साथ छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और उनके पति सह पूर्व सांसद मनोज कुमार थे । पीछे-पीछे पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, जिला अध्यक्ष विजयानन्द पाठक, श्यामबाबू सिंह, प्रभात भूईयां, विनय जायसवाल, प्रेम सिंह, बिनोद सिंह, महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह, नरेंद्र पांडेय, परशुराम ओझा, उमेश सिंह, आनन्द सिंह, पिंकी वर्मा, प्रमुख शोभा देवी, भोला सिंह, मुखिया सुमन गुप्ता,प्रेमशंकर दुबे आदि दर्जनों में प्रदेश एवं जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता थे जो बाद में किशुनपुर हाई स्कूल के मैदान में मंचासीन भी हुये । मंत्री के स्वागत में ढोल नगाड़े भी थे और घुड़सवार भी । हाथ में फूल लिये स्कूली बच्चियों की काफी लंबी कतार भी थी जिन्होंने पुष्प वर्षा करके मंत्री का स्वागत किया ।

निकम्मी है झारखंड सरकार : अन्नपूर्णा

मंच से लोगों को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखण्ड़ की सरकार निक्कमी एवं लूट की सरकार है और जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह फेल है । हेमन्त एवं गठबंधन में शामिल विधायक कोयला, बालू एवं खनिज संपदा के लूटने में लगे हैं । पलामू प्रमंडल सहित पूरे राज्य में सुखाड़ है लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है । चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। हेमंत सरकार ने पिछले तीन साल में केवल लूटा और कोई काम नहीं किया । भाजपा की सरकार बनने पर किशुनपुर को प्रखण्ड बनाने की जनता की चिरप्रतीक्षित  मांगे पूरी होगी । उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल की जमकर तारीफ की और अनेक उपलब्धियां गिनायी । उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई भी की ।
मौके पर पूर्व एमपी मनोज कुमार ने भी हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की । विधायक पुष्पा देवी ने भाजपा की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन पहुचाने की अपील की । अन्य वक्ताओं ने भी करीब करीब यही कहा ।