841 और 49 किलोमीटर दूर से स्कूल की हाजिरी बनाकर शिक्षकों ने उठाये वेतन

841 और 49 किलोमीटर दूर से स्कूल की हाजिरी बनाकर शिक्षकों ने उठाये वेतन


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू के हरिहरगंज के स्तो० उच्च विद्यालय कोकरो के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द प्रसाद गुप्ता और इसी विद्यालय के सहायक शिक्षक सीताराम ने क्रमशः 841 और 49 किलोमीटर दूर से ही विद्यालय में अपनी उपस्थिति की हाजिरी बना दी और वेतन उठा लिये ।
संबद्ध मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू ने पत्रांक 982/12-06-2023 के जरिये उक्त दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि "प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरिहरगंज के द्वारा ई-विद्यावाहिनी के ऑनलाईन उपस्थिति का डिस्टेंश लोकेशन प्रतिवेदन उपलब्ध करायी गई। जिसमें स्पष्ट अंकित है कि आप दोनों 841 कि०मी० एवं 49 कि०मी० की दूरी से उपस्थित दर्ज किये है। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, पांकी के द्वारा स्तो० उच्च विद्यालय कोकरो, हरिहरगंज का स्थलीय जांच किया गया, जिसमें आप दोनों अनुपस्थित पाये गये। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि आप दोनो के द्वारा बिना कार्य किये वेतन प्राप्त किया जा रहा है। पत्र निर्गत की तिथि से दो दिनों अंदर उपर वर्णित तथ्य के आलोक में अपना-अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। क्यों नहीं अवैध रूप से वेतन प्राप्त करने के आरोप में आप दोनो को सेवामुक्त करने हेतु संचिका जिला शिक्षा स्थापना समिति, पलामू के समक्ष भेजी जाय ? तत्काल आप दोनों का वेतन स्थगित किया जाता है ।"