हरिहरगंज में बिजली चोरी के विरूद्ध चला छापेमारी अभियान, 6 आरोपियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी

हरिहरगंज में बिजली चोरी के विरूद्ध चला छापेमारी अभियान, 6 आरोपियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी


-- कविलास मंडल
-- 25 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा हरिहरगंज शहरी क्षेत्र में अवैध तरीके से बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया । इस क्रम में छह लोग विद्युत की चोरी करते पकड़े गए । इस बाबत कनीय अभियंता कुलदीप यादव ने एलटी लाइन से टोका फसाकर विद्युत चोरी करने का आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है ।

जिनमें अवैध रूप से बिजली चोरी मामले में धीरज कुमार जायसवाल, सोनू कुमार, उमेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, मोहम्मद नसरुल्लाह तथा मोहम्मद शमशाद अंसारी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार उक्त सभी आरोपियों को मिलाकर 1 लाख 94 हजार रूपए से अधिक का बकाया बिल सहित क्षतिपूर्ति का दावा किया गया है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता कुलदीप यादव के अलावे छतरपुर के कनीय अभियंता श्रीनिवास सिंह, दयानंद सिंह विद्युतज्ञ छतरपुर तथा मानव दिवसकर्मी अनिल कुमार सिंह, मोहम्मद जावेद, वीरेंद्र पासवान शामिल थे। थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि अवैध रूप से बिजली चोरी मामले में छह लोगों के विरूद्ध कांड संख्या 108/2021 दर्ज की गई है ।