बहुत दिनों बाद किसी बड़े अधिकारी के कदम पहुंचे जिला केन्द्रीय पुस्तकालय, की गयी कई घोषणायें

After a long time, the District Central Library reached the steps of some big officer, many announcements were mad

बहुत दिनों बाद किसी बड़े अधिकारी के कदम पहुंचे जिला केन्द्रीय पुस्तकालय, की गयी कई घोषणायें

-- प्रमुख संवाददाता
-- 2 सितंबर 2021

आज बहुत दिनों बाद किसी बड़े अधिकारी के कदम जिला केन्द्रीय पुस्तकालय में पहुंचे ‌। पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी, उपायुक्त शशि रंजन, प्रशिक्षु आईएएस आशीष अग्रवाल, आयुक्त के सचिव मतियस विजय टोप्पो ने आज साहित्य समाज चौक के समीप स्थित जिला केंद्रीय पुस्तकालय तथा पलामू क्लब का निरीक्षण किया । पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पुस्तकों का अधिकारियों ने अवलोकन भी किया। साथ ही विद्यार्थियों, शोधार्थियों, प्रतियोगियों एवं पुस्तकों में रुचि रखने वालों के अध्ययन हेतु मुक्कमल व्यवस्था करने की बातें कहीं ।

आयुक्त ने जिला केंद्रीय पुस्तकालय की मेंबरशिप बढ़ाने हेतु 'मेंबरशिप 1000 अभियान' चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के सदस्य अध्ययनरत प्रतियोगी विद्यार्थियों के सहयोग से प्रतियोगी पुस्तकें, समसामयिकी, जनरल आदि से संबंधित पुस्तकों की सूची तैयार कर प्रकाशक से पुस्तकों का वंच खरीदा जाए ताकि अधिक छूट का लाभ मिल सके। प्रतियोगी पुस्तकों की उपलब्धता से पुस्तकालय में अध्ययन करने आने वाले विद्यार्थियों को तैयारी में सुविधा हो सके। साथ ही मैगजीन भी प्रतिमाह मंगाने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने पुस्तकालय में रीडिंग रूम बनाने तथा उसके समय को प्रातः 9:00 से शाम 8:00 तक करने का निर्देश दिया, ताकि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी एवं अध्ययन में रुचि रखने वाले आम लोगों को अध्ययन में सहूलियत हो सके।

आयुक्त एवं उपायुक्त ने जिला केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में शेड निर्माण कर उसमें फॉल्स सीलिंग कराते हुए विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु तत्काल 500 विद्यार्थियों को पढ़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसमें कुर्सी-टेबल की मुकम्मल व्यवस्था भी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर खराब कुर्सी की तत्काल मरम्मत कराते हुए पुस्तकालय को उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही अन्य मदों से भी पुस्तकालय विकास पर कार्य किया जायेगा। आयुक्त ने पुस्तकालय में रखे सभी पुस्तकों की सूची दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया ।

उन्होंने पुस्तकालय परिसर में बने व्यवसायिक दुकानों का रेंट रिवाइज कराने का निर्देश दिया, ताकि पुस्तकालय की आय में वृद्धि की जा सके। पुस्तकालय के गवर्निंग बॉडी के साथ बैठक कर रेंट रिवाइज करने एवं पुस्तकालय के अन्य विकासात्मक कार्य किये जायेंगे। आयुक्त एवं उपायुक्त के निरीक्षण के बाद अभियंता द्वारा रीडिंग रूम, शेड निर्माण, फॉल्स सीलिंग आदि के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अगले सप्ताह गवर्निंग बॉडी की मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया। जिला केंद्रीय पुस्तकालय में टॉयलेट, पेयजल, बिजली व्यवस्था हेतु सोलर प्लेट का अधिष्ठापन सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। आयुक्त, उपायुक्त एवं प्रशिक्षु आईएएस के निरीक्षण में पता चला कि पुस्तकालय में 60,000 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है। वहीं बैठने हेतु 134 से अधिक कुर्सियां है।

आयुक्त, उपायुक्त, प्रशिक्षु आईएएस, आयुक्त के सचिव आदि ने पलामू क्लब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैडमिंटन कोट, टेबल टेनिस कक्ष, क्लब कार्यालय, जिम आदि का अवलोकन कर यहां की व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने की बातें कही। साथ ही क्लब के अधिकारियों को मेंबरशिप बढ़ाते हुए क्लब परिसर की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। क्लब के सदस्यों ने मुख्य सड़क की ओर क्लब का रास्ता बनवाने एवं स्विमिंग पुल बनवाने हेतु पहल करने की मांग रखी। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिया। क्लब के पिछले भाग में बड़ा नाला बनवाने हेतु मेदिनीनगर नगर निगम कि नगर आयुक्त से समन्वय स्थापित कर पहल करने की बातें कही।

निरीक्षण के दौरान पुस्तकालयाध्यक्ष एवं पलामू क्लब में क्लब के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव संदीप कुमार गुप्ता एवं नवनीत सुंदरम, सदस्य विजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे ।