शाम से लेकर आधी रात तक बिजली गायब यही हाल है छतरपुर-हरिहरगंज के अधिकतर फीडरों का

Electricity disappeared from evening till midnight same is the condition of most of the feeders of Chhatarpur-Harihargan

शाम से लेकर आधी रात तक बिजली गायब यही हाल है छतरपुर-हरिहरगंज के अधिकतर फीडरों का

-- प्रमुख संवाददाता
-- 3 सितंबर 2021

पिछले एक सप्ताह से पलामू जिले के छतरपुर और हरिहरगंज के अधिकतर फीडरों में शाम से लेकर आधी रात तक बिजली गायब रह रही है । विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि तुकबेरा, छतरपुर, मायापुर और सड़मा सब स्टेशन को इस दौरान मात्र चार मेगावाट ही बिजली दी जा रही है, इसलिए यह स्थिति है । इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है, यह आप तय करिये ।

छतरपुर और हरिहरगंज ग्रीड को बी मोड़ और डाल्टनगंज से बिजली मिलती है । विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह जानना चाहिए कि उन्हें जिस ग्रीड से बिजली आबंटित होती है, वहां की वस्तुस्थिति क्या है ?

कोई नहीं बोलता बिजली की उपलब्धता पर

विद्युत उपभोक्ताओं का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि बिजली के उपलब्धता की इस बदतर स्थिति पर त्राहिमाम् करते हुए वे तो चिल्लाते हैं, लेकिन इस स्थिति पर, जिन्हें बोलना या संज्ञान लेना चाहिए, वे नेता या अधिकारी नहीं बोलते ‌।

यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है

पिछले एक सप्ताह से यह स्थिति बनी हुई है । हर शाम को गायब हुई बिजली आधी रात के बाद तब अपनी झलक दिखाती है जब दिनभर काम करके थके हुए लोग उमस भरी गर्मी से जूझते हुए पसीने से तरबतर होकर नींद की आगोश में चले जाते हैं । बिजली गायब रहने के दौरान लोग अक्सर बिहार की चर्चा करते हैं, जहां अब कभी-कभार ही बिजली जाती है । लोग पूछते हैं कि अलग राज्य होने का उन्हें कौन सा फायदा मिला कि वे मूलभूत सुविधाओं के लिए भी महरूम हैं !