छतरपुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध बालू पकड़ा : कार्रवाई के लिए डीएमओ को लिखा

छतरपुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध बालू पकड़ा : कार्रवाई के लिए डीएमओ को लिखा


-- प्रमुख संवाददाता
-- 5 मार्च 2022
छतरपुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर अवैध बालू पकड़ा है । इस बावत कार्रवाई के लिए छतरपुर पुलिस ने पलामू डीएमओ को पत्र लिखा है । उल्लेखनीय है कि छतरपुर थानाक्षेत्र की विभिन्न नदियों से हर दिन दर्जनों ट्रैक्टर अवैध बालू की ढुलाई हो रही है ।

छतरपुर पुलिस की ओर से जिला खनन पदाधिकारी को लिखे गये संबद्ध पत्र में कहा गया है कि - "आज दिनांक 05. 03. 2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय, पलामू के द्वारा आदेशित वाहन चेकिंग के क्रम में स्वराज ट्रैक्टर मॉडल नं0‌834 XM, रजिस्ट्रेशन नं0 JH03P-3532, इंजन नं0 33100SWG02694 एवं चेचिस नं0 WYTG24419144943 को बालू का परिवहन करते हुए पकडा गया है। उक्त ट्रैक्टर पर लोड बालू‌ से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।‌ अत: अनुरोध है कि चेकिंग में पकडे गये स्वराज ट्रैक्टर मॉडल नं0 834 XM, रजिस्ट्रेशन नं0 JH03P-3532, इंजन नं0 33100SWG02694 एवं चेचिस नं0 WYTG24419144943 के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने की कृपा की जाय।"

उम्मीद जतायी जा रही है कि जिला खनन पदाधिकारी इस‌ मामले में कल कार्रवाई करेंगे । वैसे, पूरे छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में खनन से संबद्ध मामलों को लेकर बदतर स्थिति है ।