छात्रा ने कहा कि मध्याह्न भोजन घटिया है तो हेडमास्टर ने उसे बेरहमी से पीट दिया : घटना के विरोध में अभिभावक के साथ थाना पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्रायें

छात्रा ने कहा कि मध्याह्न भोजन घटिया है तो हेडमास्टर ने उसे बेरहमी से पीट दिया : घटना के विरोध में अभिभावक के साथ थाना पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्रायें


-- संवाददाता
-- 25 जून 2022

गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाना के प्रधानाध्यापक बबन दास का एक बार फिर अमानवीय कृत्य सामने आया है । 'एक बार फिर' लिखने का आशय यह है कि उक्त प्रधानाध्यापक पर पहले भी विद्यालय विकास फंड के लाखों रूपये के गबन और मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरते जाने तथा कई अन्य गंभीर आरोपों की शिकायत प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक पहुंच चुकी है । संबद्ध मामलों में जांच हुई और मामले सत्य पाये गये । इसके बावजूद भी उक्त प्रधानाध्यापक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका मनोबल बढ़ा ।

अब खबर पर आते हैं । हेडमास्टर बबन दास ने शनिवार को चार छात्र तथा एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी । बात बस इतनी थी कि उक्त विद्यार्थियों ने मध्याह्न भोजन में घटिया खिचड़ी मिलने की शिकायत उनसे की थी । इस संबंध में भुक्तभोगी छात्र आलोक कुमार, मुकेश कुमार, मनोज चंद्रवंशी, रोशन कुमार तथा सावित्री कुमारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन की शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक गुस्से में तमतमा गए और हम पांचों की बेरहमी से पिटाई करने लगे। इससे भी उनका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो आलोक कुमार को गला पकड़ कर ऊपर टांग कर फर्श पर पटक दिए । मुकेश कुमार को लात घुस्सों से बेरहमी से पीटा । हम लोगों की चीख-पुकार पर मौके पर पहुंचे अन्य बच्चों को भी मारने के लिए दौड़ाने लगे, जिससे विद्यालय में कुछ देरी के लिए अफरा-तफरी मच गई तथा छात्र छात्रायें चिल्लाते करते हुए इधर-उधर भागने लगे।

सभी विद्यार्थियों ने घटना की जानकारी अपने अपने अभिभावकों को दी । जानकारी मिलते ही कुछ अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों से मामले की जानकारी ली । प्रधानाध्यापक के अमानवीय व्यवहार से नाराज सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ अभिभावक प्रधानाध्यापक बबन दास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर मेराल थाना पहुंचे। जहां थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद से विद्यार्थियों ने प्रधानाध्यापक के क्रूरता की आपबीती सुनायी । इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में गुटखा तथा पान खाकर और कभी-कभी शराब पीकर विद्यालय आते हैं और विद्यार्थियों से गाली गलौज, दुर्व्यवहार तथा मारपीट करते हैं ।

थाना प्रभारी ने प्रधानाध्यापक को थाना में बुलाकर की पूछताछ

विद्यार्थियों के बातों को सुनने के बाद थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने प्रधानाध्यापक बबन दास को फोन कर थाना में बुलाया और पूछताछ की । भुक्तभोगी विद्यार्थियों के सामने प्रधानाध्यापक ने एक छात्र को मोबाइल लेकर विद्यालय में आने का आरोप लगाते हुए डांट फटकार करने की बात कही। दोनों की बातों को सुनने के बाद थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने कहा कि सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मामले की जांच विद्यालय में आकर की जाएगी तथा गलत पाये जाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विद्यार्थियों के साथ थाना पहुंचने वाले अभिभावकों में कन्हाई राम, जयपाल चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया विजय सिंह, अनीश अंसारी, रोज अली अंसारी, इम्तियाज अंसारी, नूर ए आलम, नगीना राम, प्रसाद भुइंया, कामेश्वर चंद्रवंशी, शिव चंद्रवंशी, शिवलाल पासवान, अशोक सिंह, संजय सिंह, उदय सिंह, निर्मल सिंह, अशोक ठाकुर, गुड्डू सिंह सहित कई लोग शामिल थे।