बिना सुविधा दिये मेदिनीनगर नगर निगम टैक्स लेना बंद करे : भाकपा

Medininagar Municipal Corporation should stop taking tax without giving facilities: CPI

बिना सुविधा दिये मेदिनीनगर नगर निगम टैक्स लेना बंद करे : भाकपा

-- समाचार डेस्क
-- 20 जून 2021

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, नौजवान संघ के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं एआईएसएफ के पलामू जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे उर्फ विदेशी पांडे ने मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 6 में हस्ताक्षर अभियान चलाया । भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि मेदनीनगर नगर निगम के द्वारा पंचायत से बने नए वार्ड में बिना कोई सुविधा दिये ही उनसे बहुत अधिक निगम टैक्स लेना सरासर जनविरोधी है । नगर निगम में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं । नाली, लाइट, सड़क, पानी सहित कोई मूलभूत सुविधाएं इन नए वार्डों में उपलब्ध नहीं हैं । वहीं वार्ड नंबर 6 की दलित महिला लक्ष्मी देवी का मिट्टी का मकान लगातार हो रही बारिश से गिर गया है । उनको रहने की जगह नहीं है ।  लेकिन इस ओर नगर निगम के जनप्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षद का कोई ध्यान नहीं है । वे नए वार्डों में कैंप लगवा कर जनता से दोहरी एवं दुगना टैक्स साल 2019 से वसूलवाने में लगे हुए हैं।

भाकपा के रूचिर तिवारी की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि उक्त स्थितियों पर सारे जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद, मेयर, डिप्टी मेयर तो चुप हैं ही, लेकिन कांग्रेस की सत्ता रहने के बावजूद भी पलामू जिला के मंत्री रह चुके केएन त्रिपाठी भी सुविधा विहीन इन वार्डों में टैक्स वसूली पर चुप्पी साधे हुए हैं । इससे साफ लगता है कि निगम क्षेत्र में शामिल किए गए नए वार्डों की जनता को भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर लूटवा रही है ।

इस दोहरी टैक्स और दुगने टैक्स के खिलाफ भाकपा पलामू हस्ताक्षर अभियान चलाकर निगम क्षेत्र का घेराव करेगी। एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे ने कहा कि वार्ड नंबर 6 के इस क्षेत्र में चुनाव के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि इन वार्ड क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सुध लेने नहीं आये । ये लोग केवल वोट के समय बिचौलियों को लगाकर उनका वोट खरीद लेते हैं और बाद में इन्हीं दलालों के माध्यम से इनका दोहन करते हैं। हस्ताक्षर अभियान में मृत्युंजय तिवारी, पानपति देवी, प्रभु राम, रानी देवी, सीमित्रि देवी, मालती देवी, लालती देवी, कर्मी कुंवर, सुनीता कुंवर, सोनम देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।