पलामू सांसद के प्रयास से रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 23 जून से होगा

पलामू सांसद के प्रयास से रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 23 जून से होगा

-- समाचार डेस्क
-- 20 जून 2021

पलामू सांसद वीडी राम के निजी सचिव अलख दुबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि माननीय सांसद विष्णु दयाल राम जी के अथक प्रयास से ट्रेन संख्या 08635/08636 रांची-सासाराम इंटससिटी एक्सप्रेस का परिचालन 23 जून 2021 से पुनः प्रारंभ होगा। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण रेल मंत्रालय ने बहुत सारी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य होते जा रहा है । परंतु ट्रेन संख्या 08635/08636 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ नहीं हुआ था । उक्त ट्रेन का परिचालन Occupancy कम होने के कारण बंद कर दिया गया था । जिसके कारण पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।

उक्त संबंध में माननीय सांसद ने माननीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल जी एवं महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे ललित चंद्र त्रिवेदी जी को पत्र लिखकर पुनः उक्त ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने का अनुरोध किया था। साथ ही साथ व्यक्तिगत तौर पर कई बार मुलाकात कर उपरोक्त ट्रेन को पुनः चालू करने का अनुरोध किया था।

संबद्ध प्रेस बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण अवधि में यों तो सभी ट्रेनों की Occupancy सामान्यतः कम हो गयी थी परंतु ट्रेन संख्या 08635/08636 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का Occupancy कम होने का एक बहुत बड़ा कारण यह भी था कि रेलवे आरक्षण काउण्टर बंद था तथा पोर्टल के माध्यम से जो बोगी आरक्षित है उसी का टिकट कट रहा था और अनारक्षित बोगी का टिकट नहीं मिल रहा था। जिसके कारण उक्त ट्रेनों की Occupancy कम प्रतिवेदित की जा रही थी। दूसरा कारण यह है कि प्रतिवेदित अवधि में झारखण्ड सरकार का मंत्रालय बंद था, बाजार बंद थे, कम संख्या में लोग यात्रा कर रहे थे। विदित है कि उक्त ट्रेन पलामू संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाइन है।
माननीय सांसद के अनुरोध पर रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार ट्रेन संख्या 08635/08636 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 23 जून 2021 से पुनः प्रारंभ कर रही है, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके लिए सांसद ने पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से रेल मंत्री पीयूष गोयल जी एवं महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल ललित चंद्र त्रिवेदी जी के प्रति आभार प्रकट किया है।