खुद को अधिकारी और पत्रकार बताकर मुखिया सहित कई लोगों से रूपये ऐंठने वाले दो फर्जी पत्रकार पकड़कर जेल भेजे गये

खुद को अधिकारी और पत्रकार बताकर मुखिया सहित कई लोगों से रूपये ऐंठने वाले दो फर्जी पत्रकार पकड़कर जेल भेजे गये


-- संवाददाता
-- 27 जनवरी 2022

बिशुनपुरा (गढ़वा) । बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय से दो फर्जी वरीय पदाधिकारी सह कथित पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मंगलवार को बिशुनपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बलराम पासवान, पंचायत सचिव जगदीश राम के पास दोनों ने फोन से बात कर मिलने के लिए पंचायत सचिवालय बुलाया था । इसके बाद पंचायत में हुए कार्यो की जांच करने की बात कही थी । इसी बीच बिशुनपुरा बीडीओ हीरक मन्नान केरकेट्टा ने जब कथित अधिकारी सह पत्रकारों से पूछताछ की तो उन्हें संदेह उत्पन्न हुआ । कभी वे लोग खुद को समय चक्र टाइम्स के संवाददाता बता रहे थे तो कभी रांची के वरीय पदाधिकारी‌‌।

इसके बाद बिशुनपुरा पुलिस को सूचना दी गई। तत्पश्चात पुलिस ने दो फर्जी अधिकारी सह पत्रकार जयनारायण पाठक और विष्णु सिंह ग्राम चंदौली, उत्तरप्रदेश को उजला कार नंबर यूपी 67पी 8355 के साथ हिरासत में ले लिया । थाना प्रभारी बुधराम सामद ने बताया कि थाना कांड संख्या 5/22, धारा 419, 420, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है ।

दरअसल इन कथित पत्रकारों ने रमुना टनड़वा के मुखिया गुलाम अली से 6 हजार रूपये तथा विसुनपुरा मुखिया से सात हजार तथा डण्डई सोनेहरा के कूप निमार्ण योजना के एक लाभुक सन्तोष यादव से दस हजार दो सौ रूपये डरा धमकाकर वसूल लिये थे । इसके अलावा भी कई जगहों के लोगों से इन लोगों ने जांच के नाम पर ठगी की थी ।