हरिहरगंज : फेसबुक पर टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा : पूर्व विधायक ने किया प्रेस कांफ्रेंस

हरिहरगंज : फेसबुक पर टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा : पूर्व विधायक ने किया प्रेस कांफ्रेंस


- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । हुसैनाबाद के पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने मंगलवार को अपने हरिहरगंज स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि सोमवार को तीन अपराधी हमले की नीयत से पिस्टल के साथ मेरे आवास पर आए थे। जिसे मेरे सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा था। जबकि दो अन्य अपराधी भाग खड़े हुए थे।उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधी को मेरे द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को सौंपा भी गया।

इस संबंध में मेरे द्वारा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है।बावजूद इसके सीमावर्ती कुटुंबा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अपराधी वरुण कुमार सिंह को नन वेलेबुल केस दर्ज कर एक दिन थाना में रखने के बाद थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया।जबकि भागे गए दो अन्य अपराधी पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से भी आवेदन लेकर काउंटर केस दर्ज कराया गया।इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस किसी के दबाव में आकर अपराधियों को संरक्षण देते हुए बचाने का काम कर रही है।

कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत मॉब लीचिंग के तहत हत्या करने का साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के सपोर्ट में थाना के आसपास काफी संख्या में एक गुट के लोगों द्वारा मेरे निहत्थे समर्थकों पर अचानक हमला बोला गया था। उन्होंने पूरे मामले में थाना प्रभारी पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक ने बंधन बैंक और केनरा बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारी से की है।दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

जानें, कि कल इस मामले में क्या क्या बवाल हुये थे

हुसैनाबाद क्षेत्र के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के समर्थकों और एक समुदाय के लोगों के बीच सोमवार को झड़प हुई थी जिस पर स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा तत्काल काबू पा लिया गया था । इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था । पूर्व विधायक द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया था कि वे सुबह मॉर्निंग वॉक करने के पश्चात अपने आवास के पास अंगरक्षक के साथ खड़े थे। तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक आए। उन्होंने लिखा था कि - "एक बाइक सवार ने मुझे पकड़ना चाहा और इनमें एक बाइक पर सवार दो युवक में से एक पिस्टल निकालने लगा। यह देखकर उनके साथ खड़े अंगरक्षक ने एक युवक को पकड़ लिया। जबकि जो अन्य युवक भाग निकले।" पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया था । जिसकी पहचान सीमावर्ती बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव निवासी वरुण कुमार उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है।

वहीं दूसरे पक्ष के वरुण कुमार सिंह उर्फ बिट्टू ने अपने आवेदन में कहा था कि फेसबुक पर पूर्व विधायक के भतीजा बबलू कुमार द्वारा भद्दा कमेंट किया गया था जिसकी शिकायत करने मैं बब्लू के घर गया था। जहां उसके चाचा पूर्व विधायक के द्वारा मारपीट की गई। वहीं इब्राहिमपुर निवासी अखिलेश कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा था कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह अपने भतीजा वरुण कुमार सिंह को देखने हरिहरगंज थाना आए थे। वे थाना के समीप खड़े थे तभी पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता अपने समर्थकों के साथ आए और उनके समर्थकों ने नाम पता पूछकर मारपीट किया। पुलिस द्वारा उक्त घायल व्यक्ति का इलाज कराया गया था ।

इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने मीडिया को दिये गये बयान में कहा था कि पूर्व विधायक के समर्थकों तथा एक समुदाय के लोगों के बीच झड़प हुई है। प्रारंभिक जांच में ऐसा पाया गया कि यह घटना फेसबुक पर किए गए कमेंट को लेकर हुआ है। इस घटना में किसी युवक द्वारा पिस्टल का उपयोग करने का अब तक प्रमाण नहीं मिला है। वहीं मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।