मेदिनीनगर स्टेशन पर दातुन और दोना तथा पत्ते बेचनेवाली महिलाओं से अवैध वसूली का वीडियो वायरल

मेदिनीनगर स्टेशन पर दातुन और दोना तथा पत्ते बेचनेवाली महिलाओं से अवैध वसूली का वीडियो वायरल

पलामू । डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर दातुन, पत्ते, दोना आदि बेचने वाली महिलाओं से अवैध वसूली का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में उक्त स्टेशन पर तैनात एक टीटीई उक्त सामग्री बेचने वाली एक गरीब महिला से रूपये वसूलता हुआ दिखाई दे रहा है ।

यहां हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उक्त वायरल वीडियो की सत्यता हम प्रमाणित नहीं कर रहे । बल्कि अपना हिन्दुस्तान आपको केवल तथ्यों से रूबरू करवा रहा है । वायरल वीडियो में एक दातुन बेचने वाली महिला से एक टीटीई बीस रूपये ले रहा है ।

वायरल वीडियो करने वाले ने लिखा है - "जैसे ही रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन रूकती है, वैसे ही रेलवे दरोगा और टीटीई एक्टिव हो जाते हैं और ट्रेन के आगे कूद पड़ते हैं । बड़े लोग को पकड़ना इनके बस की बात तो है नहीं, तो जो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से बेचने के लिए  दातुन और पत्ते लेकर डाल्टेनगंज आते हैं उनसे  टीटीई और रेलवे पुलिस 10 रूपये से लेकर 100 रूपये तक अवैध वसूली करते हैं ।"