हरिहरगंज के खड़गपुर गांव में वज्रपात से एक युवती की मौत और एक घायल

हरिहरगंज के खड़गपुर गांव में वज्रपात से एक युवती की मौत और एक घायल


- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) ।  हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव में बुधवार को हुए वज्रपात से एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई‌ है । समाजसेवी सतेंद्र मेहता ने बताया कि दिन के करीब 4 बजे अपराह्न को अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात के चपेट में आने से खड़गपुर निवासी पलटन भुइयां की 15 वर्षीया पुत्री प्रतिमा कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गांव के ही लखन भुईयां की 14 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। इस घटना में दो अन्य युवतियों के भी मामूली तौर पर झुलसने की सूचना है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त दोनों युवती गांव के पश्चिम बटाने नदी में बर्तन धोने गई थी। अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुआ और ये वज्रपात की चपेट में आ गयीं‌ । दोनों युवतियों को आस पास के ग्रामीण हरिहरगंज सीएससी लाये जहां चिकित्सकों ने प्रतिमा कुमारी को मृत घोषित कर दिया। घायल रानी कुमारी का इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर  समाजसेवी राजीव रंजन और उनके अभिभावक सतेन्द्र मेहता ने सीएचसी पहुंचकर रोते बिलखते परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने सरकार से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र ही मृतक के परिजनों को दिलाने में पूरी कोशिश करने की बात कही। उधर इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।