पलामू सांसद ने गया-रफीगंज वाया शेरघाटी-डाल्टनगंज रेलवे लाइन का मुद्दा संसद में उठाया

Palamu MP raised the issue of Gaya-Rafiganj via Sherghati-Daltonganj railway line in Parliament

पलामू सांसद ने गया-रफीगंज वाया शेरघाटी-डाल्टनगंज रेलवे लाइन का मुद्दा संसद में उठाया

-- समाचार डेस्क
-- 4 अगस्त 2021

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम जी ने दयाल राम जी ने आज लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गया-रफीगंज वाया शेरघाटी, डालटेनगंज रेल लाइन संबंधित अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया। श्री राम ने कहा कि पलामू जिला देश के 115 आकांक्षी जिलों में से एक है । स्वभावतया प्रगति के पथ पर यह पिछड़ा हुआ है। इसके बहुत सारे इलाके की जनता रेल की सुविधाओं से वंचित हैं।

ऐसे ही एक क्षेत्र में हरिहरगंज, पाटन छतरपुर, अनुमंडल का है। इस क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने के लिए एवं यहाँ की जनता को रेल सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए गया-रफीगंज भाया शेरघाटी, डालटेनगंज रेल लाइन की स्वीकृति कई वर्ष पूर्व दी गई थी। परंतु आज तक उक्त परियोजना पर धरातल पर काम नहीं हो सका और वह परियोजना मात्र कागजों में सिमट कर रह गयी है। रेल मंत्रालय से पता करने पर इस बात की जानकारी दी जाती है कि अर्थाभाव के चलते इस परियोजना पर अब तक कार्य नहीं हो सका है।

सांसद ने कहा कि - उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में कई कोयला खदानों में उत्पादन का कार्य प्रारंभ होने वाला है जिसमें सरकारी कोयला की खदानें भी हैं एवं निजी खदानें भी। इसके अतिरिक्त यह एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है एवं आवागमन की असुविधा रहने के चलते इन पर नियंत्रण पाने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

सांसद ने कहा कि मेरा एक सुझाव है कि यदि रेल मंत्रालय को वस्तुतः राशि की कमी है तो इसकी व्यवस्था CIL एवं गृह मंत्रालय के सहयोग से भी करने के लिए विचार किया जा सकता है । क्योंकि यदि ये रेल लाईन बन जाती है तो बिहार एवं झारखंड दोनों राज्यों को फायदा होने वाला है।
उपरोक्त पृष्ठभूमि में माननीय रेल मंत्री जी से अनुरोध है कि कृपया इस परियोजना (रेल लाइन) को पुनर्जीवित करने का कार्य करें । बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने इसपर सकारात्मक रूख दिखाया है ।