अब तक पलामू से गढ़वा तक 4 लाशें : सभी का शव फांसी के फंदे से ही लटकता मिला

अब तक पलामू से गढ़वा तक 4 लाशें : सभी का शव फांसी के फंदे से ही लटकता मिला


-- प्रमुख संवाददाता
-- 3 अक्तूबर 2021

आज लगातार मनहूस खबरें आ रहीं हैं । इन सभी खबरों ने संबद्ध इलाके और गावों में मातम फैला दिया है । अगर ये आत्महत्यायें हैं, तो एक एक दिन में इतनी घटनायें लोगों को असामान्य कर दे रहीं हैं । हर मौतों के कारणों की जांच  होनी चाहिए ।

एक ही रस्सी से लटकी मिली मां-बेटी की लाश

पहली खबर पलामू के हैदरनगर क्षेत्र से आयी । हैदरनगर थाना क्षेत्र के रजौंधा गांव में मां-बेटी की की लाश एक ही साथ, फंदे से लटका मिली । बताया जा रहा है कि सौतन के लगातार हो रहे विवाद के बाद मां-बेटी ने आत्महत्या कर ली । मृतकों में जितेन्द्र पासवान की दूसरी पत्नी संगीता देवी (35) और उसकी बेटी अंजली कुमारी (14) शामिल हैं । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

जितेंद्र ने करीब 15 साल पहले संगीता से दूसरी शादी की थी । बताया जा रहा है कि जितेंद्र महाराष्ट्र के नागपुर में जब काम करता था, उसी दौरान उसे संगीता से प्रेम हो गया । संगीता तब विधवा हो चुकी थी । वर्ष 2016 में जितेन्द्र ने संगीता से शादी कर ली । फिर पहली पत्नी रूपा देवी और दूसरी पत्नी संगीता एक ही घर में रहने लगी । लेकिन उसकी पहली पत्नी का अपनी सौतन से अक्सर विवाद होते रहता था।

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात जीतेंद्र अपनी पहली पत्नी और दो बच्चों के साथ अलग कमरे में सोया था । जबकि संगीता अपनी बेटी के‌ साथ दूसरे कमरे में थी । सुबह जब वह समय पर बाहर नहीं निकली तो पति पत्नी ने उसके कमरे में झांककर देखा । मां-बेटी का शव एक ही रस्सी से बनाये गये फंदे से लटक रहा था ।

पलाश के पेड़ से झूलती मिली 14 वर्षीया लड़की की लाश

नीलाम्बर पीताम्बर पुर थाना क्षेत्र के लोहरा निवासी रोहित मेहता की 14 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी का शव अहले सुबह  उसके घर से कुछ दूरी पर ही एक पलास के पेड़ से फंदे से झूलता मिला । रात में रेखा खाना खाकर अपने घर में सोयी थी लेकिन सुबह वह घर से गायब मिली । परिजनों ने रेखा को खोजा । नहीं मिलने पर खोजबीन की । फिर उन्होंने पेड़ से लाश झूलता हुआ देखा । किया तो उसका शव पेड़ से झूलता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि लड़की अर्द्ध विक्षिप्त थी । हांलाकि, अर्द्ध विक्षिप्त लोग फांसी लगाकर आत्महत्या करने जैसा काम बहुत ही कम करते हैं । पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है । इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है ।

गढ़वा के डंडई में शीशम के पेड़ से झूलता मिला व्यक्ति का शव

डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस के समीप गुरदिटॉड दामर में रविवार की सुबह शीशम के पेड़ से फांसी पर लटका एक व्यक्ति का शव देखा गया। पेड़ से लटकते शव की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे अहले सुबह शौच करने जा रहे थे कि रास्ते में ही एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकते देखा।बच्चों ने इसकी जानकारी कुछ राहगीरों को दी। देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी तथा घटनास्थल पर शव को देखने के लिए गांव वालों का तांता लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल अपने दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली । काफी खोजबीन करने व ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की पहचान चिनीया निवासी सत्यवीर सिंह के रूप में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। मृतक की पत्नी फुलमतिया देवी ने बताया कि अपने विक्षिप्त पति का इलाज व झाड़-फूंक कराने हम सभी रमना गए थे और वही से लौटने के क्रम में सोनेहारा मोड़ के पास करीब शाम पांच बजे मेरे पति शौच करने के बहाने निकले और फिर वापस नहीं लौटे। हम लोगों ने उनका काफी खोजबीन किया परंतु उनका कहीं पता नहीं चला। और इधर आज सुबह डंडई थाना द्वारा हमें घटना के बारे में सूचना मिला ।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी  सुनील कुमार पटेल ने बताया कि मृतक चिनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विलायती टोला तेतरिया का रहने वाला था । मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सतावर सिंह विक्षिप्त था।उसका इलाज काफी दिनों से चल रहा था। शव को अपने कब्जे में लेकर उसके परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है।

(इनपुट :- लेस्लीगंज से जलेश कुमार, हैदरनगर से राकेश कुमार सिंह और डंडई से निज संवाददाता)