कोविड वैक्सिनेशन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे व्यक्ति ने कहा कि प्रमाण पत्र देने के एवज में उससे घूस मांगा गया

कोविड वैक्सिनेशन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे व्यक्ति ने कहा कि प्रमाण पत्र देने के एवज में उससे घूस मांगा गया


-- संवाददाता
-- 23 फरवरी 2022

भवनाथपुर (गढ़वा) । अगर कोविड 19 का टीका लेने के बाद वैक्सिनेशन डोज का  सर्टिफिकेट लेना है, तो,आम अवाम को जेब ढीला करना पड़ेगा...? मामला भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है । बुधवार को चौबे मझिगांवा पंचायत के निवासी नंदू बियार का कहना है कि कोविड 19 के दूसरे डोज के बाद जब वे सर्टिफिकेट लेने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो अस्पताल में कोविड टीका से संबंधित सर्टिफिकेट निर्गत करने वाले ऑपरेटर के द्वारा डांट फटकार कर माथा नहीं चाटने की बात कहते हुए उन्हें भगा दिया गया। बाद में सर्टिफिकेट देने के लिए उन्होंने घूस की मांग की ।

कोरोना का दोनों डोज लेने के बाद जब सर्टिफिकेट नहीं मिला तो पीड़ित अस्पताल परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया। पत्रकारो के पहुँचने पर पीड़ित नंदु बियार ने बताया कि मेरे रिस्तेदार गढ़वा जेल में बंद है, मुलाकाती को कोरोना के डबल डोज के बाद ही मिलने दिया जा रहा है, जब मैं कोविड का दोनों डोज लेने के उपरांत प्रमाण पत्र लेने आया तो कोविड सर्टिफिकेट देने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा 150 सौ रूपये की मांग की गयी, जब मैं एक सौ रूपये देकर 50 रूपये बाद में देने की बात कहते हुए ऑपरेटर का मोबाईल नंबर लिख कर मांगा तो ऑपरेटर द्वारा मेरा दिया हुआ पैसा को लौटा दिया।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मामले को वायरल मत कीजिये और अपना बैंक के खाता नंबर दीजिये । पैसा भेज दे रहे हैं । न्यूज़ को फ्लैस मत कीजिये। जब पत्रकारों ने दवाब डाला तो उन्होंने कहा कि कोविड सर्टिफिकेट देने के नाम पर अगर किसी ऑपरेटर द्वारा पैसे की मांग की गयी है, तो जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी । हांलाकि उनका यह बयान रूटीन बयान इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि पूरे प्रकरण से अवगत होते हुए भी उन्होंने ऐसी बात कही है ।