छतरपुर क्षेत्र में लेवी वसूलने आया टीएसपीसी का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार

छतरपुर क्षेत्र में लेवी वसूलने आया टीएसपीसी का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार


-- प्रमुख संवाददाता
-- 15 मई 2022


पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र से टीएसपीसी के एक एरिया कमांडर के हथियार के साथ गिरफ्तार होने की सूचना छतरपुर पुलिस ने दी है ।

पुलिस द्वारा जारी तत्संबंधी सूचना में कहा गया है कि बीते कुछ दिनों से छतरपुर थाना क्षेत्र में टी0एस0पी0सी0 के द्वारा लेवी का वसूलने के लिए क्रेशर व ईंट्टा भट्टा मालिक पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी बीच दिनांक-14/05/2022, समय करीब 5.30 बजे शाम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि करमा चराईं क्षेत्र से टी0एस0पी0सी0 का एरिया कमाण्डर महेश्वर राम उर्फ विक्रांत जी उर्फ शेखर जी द्वारा क्रेशर एवं ईंट्ट भट्टा मालिकों से लेवी का पैसा वसूलने कुटिया मोड़ के पास आने वाला है । प्राप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर तत्काल कुटिया मोड़ के पास पुलिस पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति, जो पाटन रोड से कुटिया मोड की ओर से आ रहा था, पुलिस गाड़ी को देख कर अचानक भागने लगा। भागते देख कर संदेह होने पर साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकडा गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम महेश्वर राम उर्फ विक्रांत जी उर्फ शेखर जी उम्र करीब 48 वर्ष, पिता-स्व0 रामदास राम, ग्राम-भांवर टोला मंगदाहा, थाना-हरिहरगंज जिला-पलामू बताया और अपने आप को पूर्वी छतरपुर एवं नौडीहा बाजार का टी0एस0पी0सी0 का एरिया कमान्डर बताया। जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया । इस संबंध में छत्तरपुर थाना कांड सं0-88/2022 दिनांक 14/05/2022 धारा 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिन्दा गोली और एक माइक्रोमैक्स कम्पनी का लाल काला रंग का कीपेड मोबाइल बरामद किया गया है ।

छापामार दल में शेखर कुमार थाना प्रभारी छतरपुर, एसआई गौतम कुमार, हवलदार महाकान्त यादव समेत पुलिस के जवान मौजूद थे ।