हरिहरगंज एनएच 98 पर हाईवा ट्रक से टकराया बाइक, दो बाइक सवार गंभीर रुप से घायल, रेफर

Bike collided with Hiva truck on Hariharganj NH 98, two bike riders seriously injured, referred

हरिहरगंज एनएच 98 पर हाईवा ट्रक से टकराया बाइक, दो बाइक सवार गंभीर रुप से घायल, रेफर

-- कविलास मंडल
-- 7 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू) । थाना क्षेत्र के भगततेंदुआ गांव स्थित काली मंदिर के समीप बुधवार को करीब 5 बजे अपराह्न एनएच 98 पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में बाइक चालक 30 वर्षीय महेंद्र मेहता बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा थाना के मटपा सिमरी गांव निवासी का दोनों पैर बुरी तरह कुचल गया और सिर फट गया है।

इस हादसे में महेन्द्र मेहता की हालत नाजुक बताई गई है। जबकि दूसरा टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर सिमरी निवासी सरजू मेहता के 21 वर्षीय पुत्र राजू मेहता को भी गम्भीर चोटें लगी हैं। जख्मी राजू मेहता ने बताया कि वे दोनों एक ही बाइक से पीपरा के सिरनिया डैम स्थित चेड़ी स्थान से प्रसाद खाकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान छतरपुर की ओर से आ रहे हाइवा  ट्रक का बाइक चालक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान असंतुलित बाइक की ट्रक से टककर हो गई ।

घटना के बाद समाजसेवी चंदन प्रजापति ने तत्परता के साथ मानवता दिखाते हुए दोनों घायलों को हरिहरगंज सीएचसी लाकर भर्ती कराया। इसकी सूचना पाकर हरिहरगंज थाना के एएसआई उमर खान पुलिस बल के साथ स्थल जाकर हादसे की जानकारी ली। बाद में राजद के प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव, राकांपा के कामदेव शर्मा आदि कई लोग भी पहुंचे और उनका हाल जान चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए प्रेरित किया।  दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर तत्काल  रेफर कर दिया।