छतरपुर के सिलदाग निवासी पोस्टमास्टर 2 करोड़ से अधिक रूपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार

Sildag resident postmaster of Chhatarpur arrested for embezzlement of more than 2 crores

छतरपुर के सिलदाग निवासी पोस्टमास्टर 2 करोड़ से अधिक रूपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार

-- संवाददाता
-- 23 अगस्त 2021

पलामू जिले के छतरपुर के सिलदाग गांव निवासी 2 करोड़ 10 लाख रूपये गबन के आरोपी पोस्टमास्टर कामेश्वर राम को पुलिस ने मेदिनीनगर के अघोर आश्रम सुदना स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया । इन्हें गढ़वा जिले की रमना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इनके खिलाफ रमना पोस्ट ऑफिस में 2 करोड़ 10 लाख 41 हजार 382 रूपये का गबन करने आरोप प्रतिवेदित हुआ है । पोस्टमास्टर वर्ष 2019 से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे ।

पोस्टमास्टर कामेश्वर राम के अलावा रजवाडीह पोखराहा के मंजीत कुमार, भवनाथपुर के अरसली निवासी अश्विनी ठाकुर और संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ गढ़वा के सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने मामला दर्ज कराया था । अनुसंधान और पर्यवेक्षण से चारों प्राथमिकी आरोपियों को विरूद्ध मामला सत्य पाया गया है । तीन आरोपी मंजीत, अश्विनी और संजय गिरफ्तार-जमानत पर मुक्त हैं । लेकिन पोस्टमास्टर कामेश्वर राम गिरफ्तारी के डर से लगातार बचते फिर रहे थे । संबद्ध केस को सीबीआई देख रही है ।

इस घोटाले की जानकारी मिलने के बाद सीबीआई ने पलामू और गढ़वा निबंधन विभाग से कामेश्वर राम की संपत्ति का ब्यौरा मांगा था । निबंधन विभाग के मुताबिक पोस्टमास्टर कामेश्वर राम के पास पलामू के विभिन्न इलाके में करीब दो करोड़ की जमीन रजिस्टर्ड है । उसके नाम से हैदरनगर के खरगड़ा, सजवन, सलेमपुर और चेचरिया में करीब आठ एकड़ की जमीन खरीदी गई है । कामेश्वर राम पर डाकघर के ग्राहकों के आवर्ती खाता से प्रथम भुगतान के बाद फर्जी तरीके से अलग-अलग तारीखों में फिर से भुगतान करने का आरोप है । जांच में यह भी पाया गया कि कामेश्वर राम सैकड़ों ग्राहकों आरडी जमाकर्ताओं की राशि भी गायब कर रहा था ।