हरिहरगंज : पचमो और पड़रिया गांव के दो पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद गहराया, सीओ से की मुलाकात

Hariharganj: Old land dispute deepens between two parties of Pachmo and Padaria village, meeting with C

हरिहरगंज : पचमो और पड़रिया गांव के दो पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद गहराया, सीओ से की मुलाकात

-- कविलास मंडल
-- 7 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू) । थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पचमों और पड़रिया गांव के दो पक्षों के बीच पुरानी जमीन विवाद का मामला गहरा चुका है। इसे लेकर हरिहरगंज सीओ ने बुधवार को दोनों पक्षों को अंचल कार्यालय बुलाकर सभी मामले की तहकीकात की। इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा अपना अपना दावा पक्ष रखा गया। इस सम्बन्ध में सीओ मो मोदस्सर नजर मंसूरी ने बताया कि प्रथम पक्ष के लोगों के पास अद्यतन लगान रसीद है। जबकि दूसरा पक्ष के पास जमीन का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। साथ ही दूसरा पक्ष के लोगों ने बताया कि जमीन भूहदबंदी के तहत सरकार के खाते में है जिस पर 50 वर्षों से दखल कब्जा कायम है। जिसका जोतकोड़ कर जीवन यापन करते आए हैं।

वहीं पहले पक्ष का  कहना है कि उक्त जमीन जमींदार के वंशज से केवला कराए हैं। जिस आधार पर मोटेशन किया गया है। पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि विवादित जमीन भू हदबंदी के तहत सरकार के खाते में गई है या नहीं यह जांच के बाद ही पता चलेगा। कहा कि कोई भी विवादित जमीन है उसका सीमांकन कराया जाएगा। सीमांकन के पश्चात भी बहरहाल दोनों पक्षों में से कोई भी उक्त जमीन पर नहीं जाएगा। इस निर्देश से दोनों पक्षों को अवगत कराया गया। उन्होंने दोनों पक्षों को कागजातों के साथ आगामी बुधवार को अंचल कार्यालय बुलाया गया है। उधर पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने दोनों पक्षों से माननीय न्यायालय के निर्णय आने का इंतजार करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।