पीएम आवास योजना के लाभुकों के खाते में राशि डलवाने और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तीसरे दिन भी जारी रहा आजसू पार्टी का अनिश्चित कालीन आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन

पीएम आवास योजना के लाभुकों के खाते में राशि डलवाने और व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तीसरे दिन भी जारी रहा आजसू पार्टी का अनिश्चित कालीन आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन


-- कविलास मंडल
-- 23 मार्च 2022

हरिहरगंज (पलामू) । आजसू पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में पीएम आवास योजना के लाभुकों के खाते में राशि डलवाने और प्रखंड सह अंचल व नगर पंचायत कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 21 मार्च से शुरु अनिश्चित कालीन आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा।

पीएम आवास योजना शहरी के योग्य लाभुकों के खाते में  प्रथम और द्वितीय किश्त की राशि अविलंब डालने के लिए छतरपुर एसडीओ नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने पुनः बीडीओ सह हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने पत्रांक 361 दिनांक 23 .03 . 2022 को इस आशय का निर्देश जारी किया है। जिसकी प्रतिलिपि एसडीओ ने पलामू उपायुक्त और उप विकास आयुक्त को सूचनार्थ प्रेषित कर दी है।

बता दें कि नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में पीएम आवास का 842 यूनिट आवास की स्वीकृति मिली थी। जिसमें 239 लाभुकों के ही खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई। किंतु अधिकांश लाभुकों के खाते में राशि रहते भी नहीं भेजी जा सकी है। जबकि इस कारण से आवास बनाने के लिए घर तोड़कर बेघर हुए लोगों को एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह देखा जा रहा है कि इसके लाभुक खाते में राशि डालवाने को लेकर रोज प्रखंड व नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं।

एसडीओ ने भी माना कि विभिन्न आवास योजना की स्वीकृति एवं राशि होने के बाद भी प्रथम और द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान नहीं किए जाने से लाभुक लोगों में असंतोष और विरोध के साथ-साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । इस संबंध में उन्होंने इसके पहले भी समीक्षा बैठक के दौरान राशि भुगतान किए जाने हेतु निर्देशित किया था कि अर्हता रखने वाले योग्य लाभुकों को अविलंब प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान किया जाए । बावजूद इसके अब तक निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया। इस बाबत उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से कारण पृक्छा जारी कर निर्देश दिया है कि इस संदर्भ में क्यों नहीं वरीय पदाधिकारी को आप के विरुद्ध कार्रवाई हेतु संसुचित किया जाए।

मालूम हो कि धरना प्रदर्शन के दौरान बुधवार को भी पूर्व विधायक श्री मेहता और उनके समर्थकों ने अधिकारियों के जन विरोधी रवैये के खिलाफ जमकर निशाना साधा और अविलंब राशि निर्गत नहीं करने पर आंदोलन को लंबी अवधि तक जारी रखने की चेतावनी दी। बता दें कि अब तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान कोई भी अधिकारी स्थल पर आकर प्रदर्शनकारियों की सुधि नहीं ली। इस संबंध में पूर्व विधायक ने कहा कि कोई न कोई बहाना करके भागते फिर रहे हैं ताकि प्रदर्शनकारियों के आक्रोश न झेलना पड़े। मौके पर सैकडों लोग मौजूद रहे।