घरेलू विवाद में दुधमुहें बच्चे को लेकर महिला ने पानी में कूदकर दी जान
पलामू । छतरपुर थानाक्षेत्र के बगैया गांव के सुधीर यादव की पत्नी कुसमी देवी (22 वर्ष) ने अपने डेढ़ वर्षीय दुधमुंहे पुत्र आदित्य को लेकर अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर अवस्थित अवैध पत्थर खदान में भरे पानी में कूदकर जान दे दी । छतरपुर पुलिस ने मां-बेटे के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लायी है । मृतका के मायके वालों की शिकायत पर मृतका के पति सुधीर यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और हर एंगल से मामले की तहकीकात में जुट गयी है ।
मृतका का नैहर हरिहरगंज के सलैया गांव में है । घटना की खबर पाकर वहां से भी मृतका के परिजन थाना आये हैं । परिजनों का कहना है कि यह दहेज हत्या का मामला है । जबकि सुधीर और उसके परिजनों का कहना है कि कल यानी मंगलवार को घर में किसी बात को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की रात में ही खाना खाकर कुसमी देवी अपने पुत्र को लेकर घर से निकल गयी थी । सुधीर उसके पहले ही ड्राइवर की अपनी ड्यूटी पर चला गया था । घर में सास और कुसमी का ससुर नागदेव यादव तथा अन्य परिजन थे । सुबह गांव के लोग जब शौच गये तो पानी पर मां-बेटे का शव दिखा ।
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक मृतका के नैहर और ससुराल के परिजनों के बीच करीब छह माह पूर्व विवाद हुआ था । बीच में सुलह समझौता के बाद कुसमी को उसके पति ने बगैया लाया था ।