शेरघाटी-छतरपुर-पड़वा रेलवे लाइन का निर्माण शुरू करवाने को लेकर पलामू सांसद ने मध्य रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात की

Palamu MP met the General Manager of Central Railway to start the construction of Sherghati-Chhatarpur-Padwa railway line

शेरघाटी-छतरपुर-पड़वा रेलवे लाइन का निर्माण शुरू करवाने को लेकर पलामू सांसद ने मध्य रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात की

-- प्रमुख संवाददाता
-- 3 सितंबर 2021

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा से हाजीपुर (बिहार) स्थित कार्यालय में मुलाकात की।

श्री राम ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण पलामू संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली सभी एक्सप्रेस/मेल/पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जाय। विदित हो कि उक्त ट्रेनों के बंद रहने के कारण जनता को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रांची चोपन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन लोहरदगा-टोरी नई रेलवे लाइन से चलाने एवं सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मोहम्मदगंज एवं उंटारी रोड़ स्टेशन पर करने तथा बरवाडीह त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस जिसे बंद कर दी गयी है, उसका परिचालन पुनः करने का अनुरोध किया।

सांसद ने महाप्रबंधक से लालगढ़, पंजरी कला, डाली, अहीरपुरवा मार्ग, मल्लाह टोली तोलरा, सोनपुरवा गढ़वा, नगर उंटारी, कुम्भी में ROB/LHS का निर्माण कराने का अनुरोध राज्य सरकार ने जो रेलवे को भेजा है एवं गया शेरघाटी वाया इमामगंज, डुमरिया, छतरपुर, नौडिहा बाजार एवं पंडवा स्वीकृत नई रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का अनुरोध किया है।

सांसद ने बताया कि उपरोक्त सभी मांगों पर महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे ने अविलंब कार्रवाई करने की बात कही है ।