थोड़े ही दिनों में झारखंड लूट का मास्टर माइंड होटवार जेल में दिखेगा : बाबूलाल मरांडी

थोड़े ही दिनों में झारखंड लूट का मास्टर माइंड होटवार जेल में दिखेगा : बाबूलाल मरांडी

हेमंत सरकार के विरोध में लगातार मुखर और ट्विट के गोले पर गोले दागने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि थोड़े दिनों में ही झारखंड लूट का मास्टरमाइंड भी होटवार जेल में दिखेगा। उन्होंने अवैध खनन की जांच नहीं होने पर भी सवाल उठाया है ।

बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया । ट्विट करके उन्होंने पूछा है कि साहिबगंज में अवैध खनन मामले का मास्टरमाइंड और पत्थर चोरी का असली सरगना कौन है ? बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में लिखा है - “झारखंड पुलिस ने अवैध खनन की जांच क्यों और किसके कहने पर नहीं की ? मास्टरमाइंड और पत्थर चोरी का असली सरगना और लाभ लेनेवाला कौन? 1000 करोड़ के साहिबगंज खनन घोटाले की जांच में आखिरकार माननीय हाई कोर्ट के आदेश से सीबीआई की इंट्री हो जाने के बाद अब इस घोटाले एवं षड्यंत्रकारियों से पूरी तरह पर्दा उठ जाने की उम्मीद जगी है।"

‘हेमंत सोरेन CBI जांच रुकवाने के लिए अपने तरकश के आखिरी तीर निकालेंगे’

बाबूलाल मरांडी ने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है, “यह जांच नहीं होने देने और जांच रुकवाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डेढ़ साल में कानूनी दांव-पेंच आजमाने में गरीबों की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये फूंक दिये। हेमंत सोरेन एक बार फिर सीबीआई जांच रुकवाने के लिए बेहिसाब पैसे खर्च कर कानूनी दांव-पेंच आजमानेवाले अपने तरकश के आखिरी तीर भी निकालेंगे। क्योंकि खुद इस घोटाले के सूत्रधार को पता है कि झारखंड के पत्थर, बालू, कोयला, जमीन घोटाला की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच हुई, तो उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जायेगा और जिंदगी जेल और कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ही निकल जायेगी। झारखंड ही नहीं देश-दुनिया के लोग समझ रहे हैं कि हेमंत जी के जांच का सामना करने से भागने और जांच नहीं होने देने के लिए पूरी ताकत और पैसा झोंक देने की वजह क्या है? लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि ऊपरवाले के यहां देर है, अंधेर नहीं। हर किसी को उसके किये की सजा जरूर मिलेगी। बस थोड़े दिनों में ही झारखंड लूट का मास्टरमाइंड भी होटवार जेल में दिखेगा। इंतजार कीजिये।”